नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

कश्मीर में 48 टूरिस्ट स्पॉट बंद, जानिए कहां नहीं घूम पाएंगे आप

कश्मीर में आतंकी हमले के बाद 48 टूरिस्ट स्पॉट बंद! गुलमर्ग, सोनमर्ग समेत कई जगहों पर घूमने की मनाही। जानिए कब खुलेंगे ये स्थान और टूरिज्म पर क्या असर पड़ेगा।
08:44 PM Apr 29, 2025 IST | Girijansh Gopalan

कश्मीर, जिसे धरती का स्वर्ग कहते हैं, वहां की खूबसूरती देखने की प्लानिंग कर रहे थे? तो जरा रुकिए, क्योंकि अभी वहां का माहौल कुछ ठीक नहीं है। 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में एक खौफनाक आतंकी हमला हुआ, जिसमें 26 से ज्यादा लोगों की जान चली गई। इस हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया। पीएम मोदी ने भी आतंकियों को साफ लफ्जों में चेतावनी दी है कि कोई नहीं बचेगा। इस घटना के बाद कश्मीर में सुरक्षा को लेकर बड़ा एक्शन लिया गया है। सेना और सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है, और अब खबर ये है कि सरकार ने कश्मीर के 48 टूरिस्ट स्पॉट्स को फिलहाल के लिए बंद कर दिया है। यानी, इन जगहों पर आप घूमने नहीं जा सकते। चलिए, आपको बताते हैं पूरी कहानी।

पहलगाम हमले के बाद बड़ा फैसला

पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने कश्मीर के हालात को फिर से तनावपूर्ण कर दिया है। खुफिया एजेंसियों को मिली जानकारी के बाद सरकार ने फौरन एक्शन लिया। जम्मू-कश्मीर में कुल 87 टूरिस्ट स्पॉट्स में से 48 को तुरंत प्रभाव से बंद कर दिया गया है। इनमें गुलमर्ग, सोनमर्ग और कई खूबसूरत झीलों वाले इलाके शामिल हैं। खुफिया एजेंसियों को शक है कि आतंकी इन जगहों को निशाना बना सकते हैं। इसलिए, टूरिस्ट्स की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए ये कदम उठाया गया है।

 

कश्मीर का टूरिज्म फिर संकट में

धारा 370 हटने के बाद कश्मीर में टूरिज्म ने रफ्तार पकड़ी थी। हर साल लाखों सैलानी यहां की वादियों का लुत्फ उठाने आते थे। गुलमर्ग की बर्फीली चोटियां, सोनमर्ग की हरियाली और डल झील की शांति टूरिस्ट्स को अपनी ओर खींचती थी। लेकिन इस आतंकी हमले ने सब कुछ बदल दिया। अब इन 48 टूरिस्ट स्पॉट्स के बंद होने से न सिर्फ टूरिस्ट्स निराश हैं, बल्कि लोकल व्यापारियों की भी चिंता बढ़ गई है। होटल, गाइड, और छोटे-मोटे दुकानदारों की रोजी-रोटी पर असर पड़ सकता है।

कब खुलेंगे ये टूरिस्ट स्पॉट्स?

अब सवाल ये है कि आखिर ये टूरिस्ट स्पॉट्स कब खुलेंगे? फिलहाल तो पूरी कश्मीर घाटी को हाई अलर्ट पर रखा गया है। खुफिया जानकारी के मुताबिक, लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा आतंकी संगठन टीआरएफ कश्मीर में किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकता है। इसीलिए सेना और सुरक्षा बल दिन-रात सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। हालात कब सामान्य होंगे, इस बारे में अभी कोई सटीक जानकारी नहीं है। लेकिन सरकार का पहला फोकस सेफ्टी पर है, और जब तक खतरे की आशंका कम नहीं होती, तब तक इन जगहों को बंद ही रखा जाएगा।

अब क्या करें टूरिस्ट्स?

अगर आप कश्मीर घूमने का प्लान बना रहे थे, तो अभी थोड़ा इंतजार करना होगा। जिन जगहों को बंद किया गया है, वहां जाना फिलहाल मुमकिन नहीं है। लेकिन आप जम्मू-कश्मीर के उन इलाकों में घूमने की प्लानिंग कर सकते हैं, जो अभी खुले हुए हैं। हालांकि, वहां भी सिक्योरिटी चेकिंग और सावधानी बरतनी होगी। सरकार और सेना की कोशिश है कि जल्द से जल्द हालात काबू में आएं, ताकि कश्मीर की वादियां फिर से टूरिस्ट्स की रौनक से गुलजार हो सकें।

 

ये भी पढ़ें:नेहा सिंह राठौर पर FIR: कई धाराओं में केस, जानिए कौन सी जमानती, कौन सी गैर-जमानती!

Tags :
Gulmarg closedIndia security newsjammu kashmir terrorist attackKashmir high alertKashmir tourism newsKashmir tourist places closedKashmir travel restrictionsPahalgam attackSonmarg closedtourist spots closed in Kashmirकश्मीर पर्यटन समाचारकश्मीर पर्यटन स्थल बंदकश्मीर में पर्यटन स्थल बंदकश्मीर यात्रा प्रतिबंधकश्मीर हाई अलर्टगुलमर्ग बंदजम्मू कश्मीर आतंकवादी हमलापहलगाम हमलाभारत सुरक्षा समाचारसोनमर्ग बंद

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article