नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

10 हजार की शर्त में युवक ने गंवाई जान: बिना पानी के गटक गया 5 बोतल व्हिस्की... फिर जो हुआ, वो बना सबक!

कर्नाटक में युवक ने 10 हजार की शर्त में पी 5 बोतल व्हिस्की, मौत हुई। 9 दिन पहले बना था पिता, हादसा युवाओं के लिए सबक।
10:36 AM May 02, 2025 IST | Rohit Agrawal

21 साल की उम्र में अपनी एक उल जलूल हरकत के चलते जिंदगी से हाथ धो बैठा कर्नाटक का कार्तिक। सिर्फ 10,000 रुपये की शर्त के लिए इस युवक ने बिना पानी के लगातार पांच बोतल व्हिस्की पी डाली और फिर कभी नहीं उठ पाया। यह हैरतअंगेज वाकया कोलार जिले के मुलबागिल तालुक के पूजाराहल्ली गांव में हुआ, जहां शराब पीने के चैलेंज ने एक परिवार की खुशियों को मिट्टी में मिला दिया। यही नहीं कार्तिक महज 9 दिन पहले ही पिता बना था जोकि बैंगलोर में नौकरी करता था।

शराब पीने की शर्त कैसे जान पर पड़ी भारी?

दरअसल कार्तिक अपने दोस्तों वेंकट रेड्डी और सुब्रमणि के साथ घूम रहा था जब उसने दावा किया कि वह बिना पानी के पांच बोतल व्हिस्की पी सकता है। वेंकट ने उसे 10,000 रुपये की चुनौती दे डाली। शर्त के बाद कार्तिक ने एक के बाद एक बोतल पीनी शुरू की। लेकिन जैसे-जैसे शराब उसके शरीर में उतरती गई, उसकी हालत बिगड़ती चली गई। दोस्तों ने जब उसे अस्पताल पहुंचाया तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

पुलिस ने किया दोस्तों को गिरफ्तार

नागली पुलिस ने इस मामले में वेंकट रेड्डी और सुब्रमणि समेत छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। दोनों मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि अन्य की तलाश जारी है। पुलिस के मुताबिक यह मामला अत्यधिक शराब सेवन से हुई मौत का है, लेकिन जांच में पता चला कि यह सब एक शर्त के तहत हुआ था।

विश्व स्वास्थ्य संगठन की चेतावनी पर नज़र डालें तो..

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की रिपोर्ट के मुताबिक शराब की वजह से हर साल दुनिया भर में 26 लाख लोगों की मौत होती है। विशेषज्ञों का कहना है कि थोड़ी मात्रा में भी शराब का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है, लेकिन इस मामले में तो कार्तिक ने अत्यधिक मात्रा में शराब पी ली थी जो उसकी मौत का कारण बनी।

क्या इस परिवार की बर्बादी बनेगा युवाओं के लिए बड़ा सबक?

कार्तिक की मौत ने उसके परिवार को तोड़कर रख दिया है। महज 9 दिन पहले ही उसका बच्चा पैदा हुआ था और अब वह अपने नवजात को छोड़कर चला गया। गांव वालों का कहना है कार्तिक एक अच्छा लड़का था लेकिन दोस्तों के साथ शराब पीने की आदत ने उसकी जान ले ली।वहीं यह घटना युवाओं के लिए एक बड़ा सबक है कि किसी भी शर्त या चुनौती में अपनी जान को दांव पर नहीं लगाना चाहिए। शराब का अत्यधिक सेवन न सिर्फ स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है बल्कि कई बार जानलेवा भी साबित हो सकता है। पुलिस ने भी युवाओं से अपील की है कि ऐसी खतरनाक चुनौतियों से दूर रहें।

यह भी पढ़ें:

KIIT हॉस्टल में फिर नेपाली छात्रा की मौत, 3 महीने में दूसरी वारदात... पुलिस को सुसाइड का अंदेशा!

स्टंट करना लड़कों को पड़ा भारी, एक गलती से बीच सड़क पर फैल गए स्टंटबाज, वीडियो वायरल

Tags :
Alcohol DeathIndia NewsKarnataka IncidentKolar DistrictPeer PressureRisky BetsTragic BetWhisky ChallengeWHO Alcohol ReportYouth Warning

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article