• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

नहीं रहे कपिल शर्मा शो के फोटोग्राफर दास दादा, कपिल ने दी जानकारी, शेयर की इमोशनल पोस्ट

हाल ही में, कपिल शर्मा की टीम ने एक पोस्ट शेयर कर बताया कि उनके शो के मशहूर फोटोग्राफर दास दादा अब नहीं रहे।
featured-img

कॉमेडियन कपिल शर्मा को आपने अक्सर अपने शो में फोटोग्राफर 'दास दादा' का जिक्र करते हुए सुना होगा, जो उनके शो के फेमस एसोसिएट फोटोग्राफर थे। हाल ही में, कपिल ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया कि दास दादा अब इस दुनिया में नहीं रहे। उन्होंने दास दादा को श्रद्धांजलि भी दी।

कपिल शर्मा ने दास दादा के निधन पर जताया दुख

बता दें कि दास दादा का असली नाम कृष्ण दास था, लेकिन सब उन्हें दास दादा कहकर ही बुलाते थे। हाल ही में, कपिल शर्मा की टीम ने फैंस को जानकारी देने के लिए एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर की। इमोशनल पोस्ट में टीम ने बताया कि उनके दास दादा अब इस दुनिया में नहीं रहे। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दास दादा शो में आए गेस्ट के साथ डांस करते दिख रहे हैं।

वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “आज दिल बहुत भारी है...हमने दास दादा को खो दिया है, जो लेंस के पीछे की आत्मा थे, जिन्होंने कपिल शर्मा शो की शुरुआत से ही हमारे साथ अनगिनत खूबसूरत पलों को कैद किया। वह सिर्फ़ एक एसोसिएट फ़ोटोग्राफ़र नहीं थे। वह हमेशा मुस्कुराते रहने वाले, हमेशा दयालु और हमेशा मौजूद रहने वाले परिवार थे। उनकी मौजूदगी सिर्फ़ उनके कैमरे के ज़रिए ही नहीं, बल्कि हमारे साथ बिताए हर पल में गर्मजोशी और रोशनी लाती थी। दादा, आपकी बहुत कमी खलेगी, जो शब्दों में बयां नहीं की जा सकती। रेस्ट इन पीस, आपकी यादें हर फ़्रेम और हर दिल में ज़िंदा रहेंगी।”

कीकू शारदा ने भी दास दादा को किया याद

कपिल शर्मा के शो का शुरू से हिस्सा रहे कॉमेडियन और अभिनेता कीकू शारदा ने भी दास दादा के निधन पर दुख जताया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल से आयुष्मान खुराना संग दास दादा की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ''हम आपको मिस करेंगे दास दादा।''

दास दादा को मिला हुआ है 'दादा साहब फाल्के पुरस्कार'

दास दादा एक दिग्गज फोटोग्राफर थे, जिनके इंस्टाग्राम बायो के मुताबिक उन्हें साल 2018 में 'दादा साहब फाल्के पुरस्कार' से नवाजा गया था। यह अवॉर्ड बताता है कि दास दादा फोटोग्राफी की दुनिया के जाने-माने शख्स थे। शो में हमने कपिल को अक्सर उनका जिक्र करते हुए सुना था।

ये भी पढ़ें:

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज