Kanpur Fire: 5-मंजिला इमारत की आग में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत
Kanpur Fire: उत्तर प्रदेश के कानपुर के चमनगंज थाना क्षेत्र के गांधी नगर में स्थित पांच मंजिला इमारत में रविवार रात भीषण आग लग गई। इसमें एक ही परिवार के पांच लोग फंस गए थे। इसके बाद सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश की। वहीं, रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान पांचों लोगों को बाहर निकाला गया और अस्पताल भेजा गया। हालांकि, डॉक्टरों ने पांचों सदस्यों को मृत घोषित कर दिया।
एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
बता दें कि इमारत में लगी आग को बुझाने की कोशिश में फायर ब्रिगेड की एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियां रात को मौके पर पहुंची थीं। लेकिन, आग पर 8 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका। हालांकि, इमारत में फंसे पांच लोगों को बचाया नहीं जा सका। मरने वालों में पति-पत्नी और तीन बच्चे शामिल हैं। एडीसीपी सेंट्रल कानपुर राजेश श्रीवास्तव ने बताया था कि 5 लोगों को अस्पताल भेजा गया। हालांकि, उन्होंने मौत की जानकारी नहीं दी थी।
राहत कार्य है जारी
जानकारी के मुताबिक, इस इमारत में अवैध रूप से जूते का कारखाना चलता था। वहीं, कानपुर के मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने कहा कि इमारत में आग लगी है और यह एक चमड़े की फैक्ट्री है। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कानपुर में आग लगने की घटना का संज्ञान लिया। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिए। भीषण आग को देखते हुए आसपास की इमारतों को खाली करा लिया गया। जानकारी के मुताबिक, इस इमारत में अवैध रूप से जूते का कारखाना चलता था। हालांकि, आग किस वजह से लगी, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट का अनुमान जताया गया है। पूरा प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद है।
कुम्हार मार्केट में लगी आग
चमन गंज इलाके के अलावा शनिवार रात को किदवई नगर स्थित 40 दुकान कुम्हार मार्केट में भीषण आग लगी। इसकी वजह से एक दर्जन से अधिक दुकानें जलकर राख हो गईं। इस हादसे में लाखों रुपए के नुकसान की आशंका जताई गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग इतनी तेजी से फैली कि दुकानदारों को सामान निकालने तक का मौका नहीं मिला।
ये भी पढ़ें:पाकिस्तान में पुलिस-सेना भिड़े, ‘तुम्हारा जनरल जूते की नोक पर’ वाला वीडियो वायरल