30 साल छोटी एक्ट्रेस को लिप-किस करने पर ट्रोल हुए कमल हासन, नेटिजन ने कहा- 'श्रुति से सिर्फ...'
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता कमल हासन फिल्म 'ठग लाइफ' में नजर आने वाले हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जिसे काफी पसंद भी किया जा रहा है। हालांकि, ट्रेलर में कमल हासन का 30 साल छोटी एक्ट्रेस अभिरामी संग लिप किस दिखाया गया है, जिसे लेकर अभिनेता ट्रोल हो गए हैं।
30 साल छोटी एक्ट्रेस को लिप किस करने पर ट्रोल हुए कमल हासन
बता दें कि हाल ही में कमल हासन की अपकमिंग फिल्म 'ठग लाइफ' का ट्रेलर रिलीज किया गया। ट्रेलर में एक सीन में कमल को अपने से 30 साल छोटी एक्ट्रेस को लिपलॉक किस करते हुए देखा जा सकता है। इसके अलावा, एक अन्य सीन में उन्हें तृषा कृष्णन के साथ रोमांस करते देखा गया, जिसने नेटिजंस का ध्यान खींच लिया। जैसे ही ट्रेलर रिलीज हुआ, सोशल मीडिया यूजर्स ने कमल हासन को ट्रोल करना शुरू कर दिया।
'रेडिट' पर जैसे ही ट्रेलर सामने आया, यूजर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी। एक यूजर ने लिखा, ''70 साल के कमल हासन 40 साल की एक्ट्रेस अभिरामी संग लिप लॉक कर रहे हैं। वहीं तृषा कृष्णन संग रोमांस कर रहे हैं।'' एक यूजर ने लिखा, ''तृषा श्रुति हासन (कमल हासन की बेटी) से सिर्फ 3 साल बड़ी हैं।''
कुछ यूजर्स ने कमल को किया सपोर्ट
हालांकि, कुछ लोग कमल हासन को सपोर्ट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ''कमल हासन 3 साल छोटी अभिरामी को किस रहे हैं, यह देखने में अजीब लग रहा है, लेकिन फिल्म में शायद दोनों के बीच में इतना एज गैप न दिखाया जाए।''
बता दें कि मणि रत्नम के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'ठग लाइफ' में कमल हासन एक बड़े गैंगस्टर के रोल में हैं, जो एक छोटे बच्चे को अपराध की दुनिया के लिए तैयार कर रहा है। फिल्म 5 जून को रिलीज होने को तैयार है।
ये भी पढ़ें: