Friday, July 4, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

श्रीनगर-पहलगाम के बाद पाकिस्तान! यूट्यूबर ज्योति की ट्रैवल डायरी बनी रहस्य, सामने आ रही चौंकाने वाली बातें

जनवरी में पहलगाम और पाकिस्तान तक पहुंची यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की संदिग्ध यात्रा, जांच में उठ रहे गंभीर सवाल
featured-img

Jyoti Malhotra Pakistan Visit: हरियाणा के हिसार जिले की यूट्यूबर और यात्रा ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में 17 मई 2025 को गिरफ्तार किया गया। उनके खिलाफ आरोप है कि उन्होंने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI को संवेदनशील जानकारी प्रदान की। ज्योति मल्होत्रा 'Desi-Indo-Joe' नामक यूट्यूब चैनल की संचालिका हैं, जहां वे यात्रा व्लॉग्स और भारतीय संस्कृति से संबंधित सामग्री साझा करती थीं। (Jyoti Malhotra Pakistan Visit)उनकी सोशल मीडिया उपस्थिति उन्हें एक प्रभावशाली यात्रा प्रभावितकर्ता के रूप में स्थापित करती थी।

आतंकी हमले से पहले श्रीनगर...पहलगाम की यात्रा

ज्योति मल्होत्रा के इंस्टाग्राम अकाउंट को खंगालने पर सामने आया है कि यूट्यूबर पहलगाम आतंकी हमला होने से तीन महीने पहले श्रीनगर की यात्रा पर गई थी। इस दौरान ज्योति पहलगाम भी गई थी। जनवरी में श्रीनगर घूमने के बाद वो मार्च के महीने में पाकिस्तान गई थी। आरोप है कि ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान हाई कमीशन में काम करने वाले दानिश नाम के एक अधिकारी के संपर्क में थी। इसी अधिकारी ने ज्योति को पाकिस्तान भी भेजा था।

पाकिस्तानी अधिकारियों से मुलाकात

पाकिस्तान में रहते हुए ज्योति की मुलाकात अली अहवान से हुई, जिन्होंने उन्हें पाकिस्तानी सुरक्षा और खुफिया अधिकारियों से मिलवाया। इन मुलाकातों के दौरान उन्होंने शाकिर और राणा शहबाज जैसे व्यक्तियों से भी संपर्क किया। भारत लौटने के बाद उन्होंने स्नैपचैट, व्हाट्सऐप और टेलीग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से इन व्यक्तियों से संपर्क बनाए रखा और संवेदनशील जानकारी साझा की।

पुलिस की कार्रवाई...गिरफ्तारी

हिसार पुलिस ने 17 मई को ज्योति को गिरफ्तार किया और उन्हें पांच दिन की रिमांड पर लिया। पुलिस के अनुसार, उन्होंने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों के साथ संपर्क बनाए रखा और सोशल मीडिया के माध्यम से भारत की गोपनीय जानकारी साझा की।

राष्ट्रीय सुरक्षा पर प्रभाव...जांच की स्थिति

इस गिरफ्तारी से राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति गंभीर चिंता उत्पन्न हुई है, क्योंकि यह दर्शाता है कि सोशल मीडिया का दुरुपयोग करके संवेदनशील जानकारी साझा की जा सकती है। ज्योति की गिरफ्तारी से यह स्पष्ट होता है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों ने भारतीय नागरिकों का उपयोग करके भारत की सुरक्षा से संबंधित जानकारी प्राप्त करने का प्रयास किया है। पुलिस और खुफिया एजेंसियां इस मामले की गहन जांच कर रही हैं और यह निर्धारित करने की कोशिश कर रही हैं कि ज्योति ने किस हद तक संवेदनशील जानकारी साझा की और उनके अन्य संभावित सहयोगी कौन हो सकते हैं।

यह घटना सोशल मीडिया के दुरुपयोग और राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति बढ़ती चुनौतियों की ओर इशारा करती है, और यह आवश्यक बनाती है कि नागरिकों को इस प्रकार के खतरों से अवगत कराया जाए और सुरक्षा उपायों को सख्त किया जाए।

यह भी पढ़ें:

गुलजार हाउस में आग का कहर, 17 लोग जिंदा जले, हैदराबाद में मातम, तस्वीरें विचलित करेंगी

जानें कौन हैं ज्योति मल्होत्रा? जो पाकिस्तान के लिए भारत की जासूसी करने के लिए हुईं गिरफ्तार

ट्रेंडिंग खबरें

15,000+ MW क्षमता के साथ अडानी ग्रीन एनर्जी बनी भारत की सबसे बड़ी रिन्यूएबल एनर्जी फर्म

India US Trade Deal: डोनाल्ड ट्रंप के भारत-अमेरिका ट्रेड डील वाले बयान पर वित्त मंत्री की प्रतिक्रिया, '...कुछ शर्तें होंगी लागू'

कर्नाटक में सियासी उठापटक के बीच मल्लिकार्जुन खरगे का बड़ा बयान, मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर कही ये बात

Hyderabad Factory Blast: केमिकल फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, 10 लोगों की दर्दनाक मौत

Hanuman Worship: रोज़ाना हनुमान कवच पढने से अकाल मृत्यु का हटता है भय

Shirdi Trip: शिरडी जाने का है प्लान तो इन खूबसूरत जगहों को बिल्कुल ना करें मिस

Weather Update: मूसलाधार बारिश को लेकर इन राज्यों में रेड अलर्ट, मानसून सीजन में उफान पर नदी-नाले

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज