नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

पाक अफसर से मोहब्बत… व्हाट्सऐप पर शादी की मांग, ज्योति ने कबूले राज, पुलिस भी रह गई हैरान

पाकिस्तानी अफसर हसन से निकाह की ख्वाहिश, व्हाट्सऐप चैट में उजागर हुआ प्यार और पुलिस के सामने किया कबूलनामा
03:40 PM May 21, 2025 IST | Rajesh Singhal
पाकिस्तानी अफसर हसन से निकाह की ख्वाहिश, व्हाट्सऐप चैट में उजागर हुआ प्यार और पुलिस के सामने किया कबूलनामा

Jyoti Malhotra: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार हुई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के अधिकारी अली हसन से एक और वाट्सऐप चैट सामने आई है। इस चैट में अली हसन ज्योति से कहता है कि...जो यार, मेरे दिल से दुआ निकलती है हमेशा कि आप खुश रहो। आप हमेशा हंसते-खेलते रहो...जीवन में कभी कोई गम नहीं आएगा। इसके बाद इस पर ज्योति ने अली हसन को एक हंसी वाले इमोजी भेजी।

इसके बाद बात को आगे बढ़ाते हुए ज्योति ने कहा...मेरी शादी पाकिस्तान में करवा दो। इस चैट से इतना तो साफ है कि ज्योति का पाकिस्तान के साथ एक इमोशनल कनेक्शन था।(Jyoti Malhotra) सूत्रों ने बताया ज्योति पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के अधिकारी अली हसन के लगातार संपर्क में थी और उससे काफी बात करती थी। पुलिस के सूत्रों की मानें तो जांच के दौरान पुलिस को ज्योति के 4 बैंक अकाउंट के बारे में जानकारी मिली है। एक बैंक अकाउंट में दुबई से ट्रांजेक्शन भी निकली है। जांच एजेंसी अब ज्योति के सभी बैंक अकाउंट खंगाल रही है और ये पता लगा रही है कि उसके अकाउंट में पैसा कहा कहा से आ रहा था।

हसन अली से मुलाकात...पाक दौरे की वीआईपी सुविधाएं

जांच में सामने आया है कि ज्योति की मुलाकात हसन अली से दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग में काम करने वाले दानिश के जरिए हुई थी। पाकिस्तान यात्रा के दौरान ज्योति को रहने, खाने और घूमने तक की सभी सुविधाएं हसन अली ने मुहैया कराईं। वह उसे शाकिर और राणा शहबाज जैसे लोगों से भी मिलवा चुका था, जिनका संबंध संदिग्ध गतिविधियों से बताया जा रहा है।

पाकिस्तान से लौटने के बाद भी संपर्क में रही ज्योति

पुलिस सूत्रों के अनुसार ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान से भारत लौटने के बाद भी लगातार हसन अली के संपर्क में बनी रही। यही नहीं, खुद ज्योति ने भी यह स्वीकार किया है कि वह पाकिस्तान के कई लोगों से व्हाट्सऐप, स्नैपचैट और टेलीग्राम जैसे प्लेटफॉर्म्स पर नियमित चैटिंग करती थी। चौंकाने वाली बात यह है कि उसने कुछ संवेदनशील जानकारियों का आदान-प्रदान भी किया था। इसके अलावा, उसने यह भी बताया कि वह कई बार पाक उच्चायोग में जाकर दानिश से मिली थी।

पुलिस ने 17 मई को किया था ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार

हरियाणा के हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को कथित तौर पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी (ISI) के लिए जासूसी करने और संवेदनशील जानकारी साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। हिसार पुलिस ने 17 मई को उसे गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया था, जहां से उसे पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया था।

 

यह भी पढ़ें:

क्लीनिक में मौत का कारखाना खुला, 125 किडनियां निकालीं, देवेंद्र शर्मा बना ‘डॉक्टर डेथ’ का काला सच!

 

क्या है नेशनल हेराल्ड का पूरा माजरा, सोनिया-राहुल की भूमिका से लेकर हर सवाल का जवाब, यहां समझिए

Tags :
border love storyborder romanceEspionage CaseIndia NewsIndia-Pakistan relationsisiJyoti Malhotralove affair newslove confessionmarriage demandpakistan newsPakistani officer loveromantic controversyWhatsApp chat exposedज्योति मल्होत्रानिकाह की जिदपाक प्रेम कहानीपाकिस्तान अफसर हसनपाकिस्तान शादीपाकिस्तानी अफसरपुलिस जांचभारत-पाक प्रेमव्हाट्सऐप चैटसोशल मीडिया वायरल

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article