नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

ज्योति मल्होत्रा की जाहिलियत ने लांछन लगाया भारत पर, चीन में बदतमीजी का वीडियो वायरल

ज्योति मल्होत्रा की जासूसी के बाद उसका चीन वाला वीडियो वायरल! ट्रैवल व्लॉगर की बदतमीजी ने भारत की छवि को किया खराब। लल्लनटॉप स्टाइल में जानिए पूरी कहानी।
01:53 PM May 21, 2025 IST | Girijansh Gopalan
ज्योति मल्होत्रा की जासूसी के बाद उसका चीन वाला वीडियो वायरल! ट्रैवल व्लॉगर की बदतमीजी ने भारत की छवि को किया खराब। लल्लनटॉप स्टाइल में जानिए पूरी कहानी।

पाकिस्तान की ISI के लिए जासूसी करने वाली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद उसका एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। इस वीडियो में ज्योति चीन में बदतमीजी करती दिख रही है, जिसके बाद लोग उसे जमकर कोस रहे हैं। जानते हैं क्या है पूरा माजरा।

जासूसी के बाद वायरल हुआ चीन वाला वीडियो

ज्योति मल्होत्रा, जो एक ट्रैवल व्लॉगर है, को हाल ही में पाकिस्तान की ISI के लिए भारत की जासूसी करने के आरोप में पुलिस ने धर दबोचा। इसके बाद उसके पुराने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इनमें से एक वीडियो 2024 का है, जिसमें ज्योति चीन की सैर करती दिख रही है। लेकिन उसका व्यवहार देखकर लोग भड़क गए हैं। लोगों का कहना है कि ज्योति ने अपने इस बेहूदा बर्ताव से भारत की इज्जत पर दाग लगाया है।

चीन में ज्योति की हरकतें देख लोग हैरान

वायरल वीडियो में ज्योति की करतूतें साफ दिख रही हैं। वो चीन में कई जगहों पर घूमते हुए वहां के लोगों को परेशान करती नजर आ रही है। वीडियो में वो पहले एक बुलेट ट्रेन में किसी शख्स को उसकी विंडो सीट छोड़ने के लिए मजबूर करती है। फिर एक अनजान महिला के स्कूटर पर जबरदस्ती बैठ जाती है और उसे लिफ्ट देने के लिए दबाव डालती है। उस महिला को इतना गुस्सा आता है कि वो ट्रैफिक पुलिस के पास शिकायत करने पहुंच जाती है। पुलिस को देखते ही ज्योति वहां से भाग खड़ी होती है। इतना ही नहीं, वो एक बस में बिना किराया दिए चढ़ जाती है और ड्राइवर को तंग करने लगती है। वीडियो के आखिर में ज्योति ये भी शिकायत करती है कि चीन में कोई अंग्रेजी नहीं बोलता।

लोगों ने कहा- जाहिल है ज्योति

ज्योति का ये वीडियो देखकर सोशल मीडिया पर लोग भड़क गए हैं। लोग उसे जाहिल और मूर्ख बता रहे हैं। लोगों का कहना है कि उसने अपने कंटेंट के चक्कर में ना सिर्फ वहां के लोगों को परेशान किया, बल्कि भारत की छवि को भी खराब किया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि स्थानीय लोग ज्योति के बर्ताव से नाराज हैं, लेकिन उसे कोई फर्क नहीं पड़ता और वो अपनी हरकतें जारी रखती है।
देखें वायरल वीडियो

ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। आप भी देख सकते हैं:

 


 

डिस्क्लेमर: ये खबर सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। हम किसी भी दावे की सच्चाई की पुष्टि नहीं करते।

ये भी पढ़ें:100 साल के बॉडीबिल्डर दादाजी, जिम में बहाते हैं पसीना, WWII भी लड़ा!

Tags :
China travel videodisrespectful behavior ChinaIndia image tarnishedIndian YouTuber viralJyoti Malhotra arrestJyoti Malhotra China videoJyoti Malhotra ISI spyingSocial Media Outragetravel vlogger controversyviral video Jyoti Malhotraअपमानजनक व्यवहार चीनचीन यात्रा वीडियोज्योति मल्होत्रा ​​आईएसआई जासूसीज्योति मल्होत्रा ​​गिरफ्तारीज्योति मल्होत्रा ​​चीन वीडियोट्रैवल व्लॉगर विवादभारत की छवि धूमिलभारतीय यूट्यूबर वायरलवायरल वीडियो ज्योति मल्होत्रासोशल मीडिया आक्रोश

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article