‘पाकिस्तान लड़कियों के लिए सबसे सुरक्षित जगह है’ – जासूसी आरोपों में फंसी ज्योति मल्होत्रा का वीडियो वायरल
पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार की गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा एक बार फिर से सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह है एक वायरल वीडियो, जिसमें वो पाकिस्तान को लड़कियों के लिए "बिल्कुल सेफ" बता रही हैं। ये वीडियो किसी और ने नहीं, बल्कि खुद उनकी पाकिस्तानी बहन हीरा बतूल ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। हीरा ने इंस्टाग्राम पर जियो न्यूज की एक वीडियो क्लिप शेयर की, जिसमें ज्योति आत्मविश्वास के साथ कहती हैं – "मैं ये निश्चित तौर पर कह सकती हूं कि एक लड़की के लिए पाकिस्तान आना बिल्कुल सुरक्षित है। यहां मुझे सब अपने जैसे लोग मिले हैं।"
कौन हैं ज्योति मल्होत्रा और हीरा बतूल?
ज्योति मल्होत्रा हरियाणा की रहने वाली हैं और एक पॉपुलर यूट्यूबर हैं। वहीं हीरा बतूल एक पाकिस्तानी पत्रकार और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं। दोनों की मुलाकात कुछ महीने पहले पाकिस्तान में हुई थी। सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को "बहन" बताने के बाद से ही ये रिश्ता चर्चा का विषय बन गया।
क्या है पूरा मामला?
ज्योति पर आरोप है कि उन्होंने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के एजेंट्स से संपर्क किया और भारत की संवेदनशील जानकारियां साझा कीं। जांच एजेंसियों के अनुसार ज्योति अब तक तीन बार पाकिस्तान जा चुकी हैं। वहां उन्होंने पाकिस्तानी अधिकारी अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से मुलाकात की, जिन्होंने उनके ठहरने की व्यवस्था कराई। इसके बाद उन्होंने अली अहसान और ISI से जुड़े अधिकारियों शकीर और राणा शाहबाज से भी संपर्क किया।
हीरा बतूल का समर्थन और सोशल मीडिया पर हलचल
ज्योति की गिरफ्तारी के बाद हीरा बतूल ने खुलकर उनका समर्थन किया। वायरल वीडियो में ज्योति की बातें यह साबित करने की कोशिश कर रही हैं कि उनका पाकिस्तान से जुड़ाव किसी जासूसी से नहीं, बल्कि मानवता और दोस्ती से था। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से फैल रहा है। कई लोग ज्योति के बयान को पाकिस्तान के प्रचार का हिस्सा मान रहे हैं, जबकि कुछ उनके समर्थन में भी उतर आए हैं।
परिवार का क्या कहना है?
ज्योति के पिता का कहना है कि उनकी बेटी निर्दोष है। उन्होंने बताया कि ज्योति पाकिस्तान में सिर्फ अपने एक दोस्त से बातचीत करती थी। उन्होंने ये भी बताया कि पुलिस उनके घर से एक लैपटॉप, तीन मोबाइल फोन, एफडी के दस्तावेज, बैंक अकाउंट की डिटेल्स आदि जांच के लिए जब्त कर चुकी है।
जांच एजेंसियों की नजर अब किन बातों पर है?
- ज्योति के पाकिस्तानी संपर्कों की गहराई और मंशा
- ISI एजेंट्स के साथ हुई बातचीत की डिटेल्स
- फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन और डिजिटल कम्युनिकेशन
सवालों के घेरे में 'सेफ पाकिस्तान' का दावा
जहां एक ओर वीडियो में ज्योति पाकिस्तान को लड़कियों के लिए सुरक्षित बता रही हैं, वहीं दूसरी ओर उनके खिलाफ गंभीर आरोप लगे हैं। ये केस अब सिर्फ जासूसी का नहीं, बल्कि सोशल मीडिया और अंतरराष्ट्रीय रिश्तों के नजरिए से भी संवेदनशील होता जा रहा है। असली सच क्या है – ये जांच पूरी होने के बाद ही सामने आएगा। लेकिन फिलहाल, ज्योति का "सेफ पाकिस्तान" वाला बयान बहस की चिंगारी जरूर भड़का चुका है।
यह भी पढ़ें:
ISI Spy Nework: PAK कैसे हनी ट्रैप या पैसे का लालच देकर तैयार करता है जासूस?