क्या अब रिलीज नहीं होगी अनुष्का शर्मा की 'चकड़ा एक्सप्रेस'? झूलन गोस्वामी ने दी प्रतिक्रिया
अनुष्का शर्मा बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जो लंबे समय से फिल्मी पर्दे से दूर हैं। अनुष्का को आखिरी बार 2018 में फिल्म 'जीरो' में देखा गया था, लेकिन उसके बाद से वह किसी फिल्म में नजर नहीं आई हैं। हालांकि, उसके बाद से वह पूर्व फीमेल इंडियन क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की बायोपिक 'चकड़ा एक्सप्रेस' में बिजी थीं। लंबे समय से दर्शकों को उनकी इस फिल्म की रिलीज का इंतजार था, लेकिन अब लग रहा है कि यह इंतजार कभी पूरा नहीं होगा।
'चकड़ा एक्सप्रेस' के रिलीज न होने पर झूलन गोस्वामी ने दी प्रतिक्रिया
दरअसल, 'चकड़ा एक्सप्रेस' अक्टूबर 2023 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिल्म को रिलीज नहीं किया गया। अब, काफी समय से लोगों को इसकी नई रिलीज डेट का इंतजार था, लेकिन इसकी नई डेट भी सामने नहीं आई है। अब, इस पर झूलन गोस्वामी का रिएक्शन सामने आया है। अपने एक हालिया इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ''मेरे पास ऐसी कोई न्यूज नहीं है और सब मुझे कॉल कर रहे हैं।''
'चकड़ा एक्सप्रेस' क्यों नहीं हो पा रही रिलीज?
हर किसी के मन में यही सवाल है कि अनुष्का शर्मा की कमबैक फिल्म 'चकड़ा एक्सप्रेस' आखिर रिलीज क्यों नहीं हो पा रही है। इस बारे में फिल्म के एडिटर मानस मित्तल और राइटर अभिषेक बनर्जी ने बात की और फिल्म के डिले होने के पीछे का कारण बताया। उन्होंने फिल्म की रिलीज में देरी होने का कारण बताते हुए कहा कि नेटफ्लिक्स और Slate Filmz के बीच अनबन चल रही है, जिसकी वजह से फिल्म में देर हो रही है। अभी नई तारीख के बारे में उन्हें भी नहीं पता है।
जानकारी के लिए बता दें कि प्रोसित रॉय के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अनुष्का शर्मा ने पूर्व महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के किरदार में हैं। 2022 में फिल्म रिलीज होने वाली थी। फिल्म का टीजर भी सामने आया था, जो किसी को खास पसंद नहीं आया था। खैर, फिलहाल अनुष्का अपने पति विराट कोहली और दोनों बच्चों के साथ पर्सनल लाइफ एंजॉय कर रही हैं।
.