• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

राजस्थान: जैसलमेर में बड़ा हादसा! धूं-धूं कर जल उठी बस, कई यात्री झुलसे

Jaisalmer Bus Fire: राजस्थान के जैसलमेर से एक बड़ा ही दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है। मंगलवार दोपहर एक यात्री बस अचानक धूं-धूं कर जल उठी। बताया जा रहा है कि यह बस जैसलमेर से जोधपुर की तरफ जा...
featured-img

Jaisalmer Bus Fire: राजस्थान के जैसलमेर से एक बड़ा ही दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है। मंगलवार दोपहर एक यात्री बस अचानक धूं-धूं कर जल उठी। बताया जा रहा है कि यह बस जैसलमेर से जोधपुर की तरफ जा रही थी, तभी बस में अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई। आग इतनी तेज़ी से फैली कि पीछे बैठे यात्रियों को निकलने का मौका नहीं मिला, जिससे 10-12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

बस में सवार थे लगभग 50 लोग

सोशल मीडिया पर बस में लगी आग का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कितनी तेज आग की लपटें दिखाई दे रही है। यह घटना उस वक्त हुई जब बस जैसलमेर से जोधपुर के लिए निकली। कुछ दुरी पर जाने के बाद बस रास्ते में धूं-धूं कर जल उठी। बताया जा रहा है कि आग लगने के बाद पीछे बैठी सवारियों को निकलने में काफी परेशानी हुई और करीब 10-12 लोग गंभीर रूप से झुलस गए।

हाईवे पर जाम हुआ ट्रैफिक

बस में आग लगने से सड़क पर यातायात पूरी तरह से जाम हो गया। फिलहाल मिली जानकारी के अनुसार किसी तकनीकी कारणों के चलते बस में आग लगने की बात सामने आ रही है। सभी घायलों को तुरंत राजकीय जवाहिर चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ द्वारा उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। मरीजों के परिजन और स्थानीय लोग अस्पताल परिसर में बड़ी संख्या में जमा हो गए हैं।

पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने जताया दुख

जैसलमेर बस हादसे पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि ''बस में भीषण आग लगने से कई लोगों के हताहत होने का चिंताजनक समाचार मिला है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि इस हादसे में कम से कम जनहानि हो एवं झुलसे हुए लोगों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो।'' उनके अलावा बाड़मेर-जैसलमेर के सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ''जैसलमेर से जोधपुर जा रही एक निजी बस में आग लगने से कई लोगों की दर्दनाक मृत्यु और दर्जनों यात्रियों के घायल होने का समाचार अत्यंत दुखद और हृदयविदारक है''

ये भी पढ़ें:

देश के 13 राज्यों में तेज बारिश की संभावना, जानें आपके यहां कैसा रहेगा मौसम..?

मध्य प्रदेश के खंडवा में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, 11 लोगों की मौत

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज