नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

हम नहीं आएंगे बीच में, लेकिन... JD Vance ने पाकिस्तान को सुनाई खरी-खरी, जानिए क्या बोले!

भारत-पाक तनाव पर JD Vance का बड़ा बयान– हम हस्तक्षेप नहीं करेंगे, पर आतंक पर जीरो टॉलरेंस रहेगा
09:41 AM May 09, 2025 IST | Rajesh Singhal
भारत-पाक तनाव पर JD Vance का बड़ा बयान– हम हस्तक्षेप नहीं करेंगे, पर आतंक पर जीरो टॉलरेंस रहेगा

JD Vance On Operation Sindoor: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर अमेरिका ने साफ किया है कि वह इस मामले में दखल नहीं देगा। अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे. डी. वेंस ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा कि यह लड़ाई अमेरिका से जुड़ी नहीं है, इसलिए हम इसमें शामिल नहीं होंगे। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका भारत और पाकिस्तान जैसे परमाणु हथियारों से लैस देशों को शांति बनाए रखने और तनाव कम करने के लिए जरूर प्रोत्साहित करेगा। इसके अलावा वेंस ने चिंता जताई कि कहीं यह तनाव किसी बड़े युद्ध में न बदल जाए।

हम युद्ध के बीच में शामिल नहीं होने जा रहे हैं

उपराष्ट्रपति ने कहा कि हम इन देशों को नियंत्रित नहीं कर सकते। मूल रूप से, भारत को पाकिस्तान से शिकायत है। पाकिस्तान ने भारत को जवाब दिया है। हम जो कर सकते हैं, वह यह है कि इन लोगों को थोड़ा तनाव कम करने के लिए प्रोत्साहित करने का प्रयास करें। लेकिन हम युद्ध के बीच में शामिल नहीं होने जा रहे हैं, जो मूल रूप से हमारा कोई काम नहीं है और इसका अमेरिका की इसे नियंत्रित करने की क्षमता से कोई लेना-देना नहीं है।

तनाव को कम करने के लिए दोनों देशों को करेंगे प्रोत्साहित

अमेरिकी मीडिया हाउस फॉक्स न्यूज को दिए गए एक इंटरव्यू में जेडी वेंस ने कहा कि अमेरिका इस तनाव को कम करने के लिए दोनों देशों को प्रोत्साहित कर सकता है, लेकिन वह ऐसे युद्ध में शामिल नहीं होगा, जो सीधे तौर पर अमेरिका का काम नहीं है। उन्होंने कहा कि अमेरिका के पास इस संघर्ष को नियंत्रित करने की क्षमता नहीं है। जेडी वेंस पहले से ही यह मानते आए हैं कि अमेरिका को अंतरराष्ट्रीय संघर्षों से दूर रहना चाहिए।

यह भी पढ़ें: 

India: अब पठानकोट एयरबेस पर पाकिस्तान का हमला, ड्रोन के साथ छोड़ी मिसाइल! फिर क्या हुआ?

LOC पर बीएसएफ का करारा जवाब, 7 जैश आतंकियों को मार गिराया, उरी में एक महिला की मौत!

 

Tags :
America on PakistanIndia-Pakistan tensionIndo-Pak ConflictJD VanceJD Vance NewsJD Vance On Operation SindoorJD Vance StatementOperation SindoorPakistan WarningPakistan पर चेतावनीUS foreign policyUS on Terrorismअमेरिका पाकिस्तान ताजा खबरअमेरिका बयानआतंकवाद पर अमेरिकाआतंकवाद पर नीतिइंडिया पाकिस्तान न्यूज़ऑपरेशन सिंदूरपाकिस्तान नीतिभारत-पाक तनावभारत-पाक मुद्दा

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article