• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

दीपिका कक्कड़ को लिवर ट्यूमर होने से ऑन-स्क्रीन सास जयति भाटिया को लगा सदमा, की जल्द ठीक होने की प्रार्थना

हाल ही में, टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ के लिवर में ट्यूमर होने की खबर पर उनकी को-एक्ट्रेस जयति भाटिया ने प्रतिक्रिया दी है।
featured-img

जब टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने अपने लिवर ट्यूमर की खबर बताई, तब हर कोई हैरान रह गया। फैंस उनके ठीक होने की दुआ कर रहे हैं, वहीं ज्यादातर को यह यकीन करना भी मुश्किल हो रहा है कि एक्ट्रेस को लिवर ट्यूमर है। अब, 'ससुराल सिमर का' में उनकी सास बनीं जयति भाटिया ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की है।

जयति भाटिया ने दीपिका कक्कड़ के ट्यूमर की खबर पर दी प्रतिक्रिया

हाल ही में, 'टेलीमसाला' के साथ एक साक्षात्कार में जयति भाटिया ने अपनी ऑन-स्क्रीन बहू 'सिमर' उर्फ ​​दीपिका के ट्यूमर के निदान पर प्रतिक्रिया व्यक्त की। अभिनेत्री ने साझा किया कि उन्हें शोएब के YouTube व्लॉग को देखने के बाद दीपिका की हेल्थ के बारे में पता चला।

उन्होंने कहा, "जब मैं उठी, तो मैंने शोएब की इंस्टाग्राम स्टोरी देखी और लिंक पर क्लिक किया। मैंने उसका व्लॉग देखा, जिसमें वह काफी परेशान दिख रहा था और उसकी बातें सुनने के बाद, मैं चौंक गई। मैं घबरा गई...जब उसने बताया कि मेरी सिमर (दीपिका) की तबीयत ठीक नहीं है और स्कैन (टेस्ट) में उसके लिवर में टेनिस बॉल के आकार का ट्यूमर दिखा। टेनिस बॉल एक बहुत बड़ा ट्यूमर है, यह बहुत बड़ा है।"

जयति ने दीपिका-शोएब को किया था मैसेज

जयति ने अपने इंटरव्यू में यह भी बताया कि जैसे ही उन्हें दीपिका के ट्यूमर का पता चला, उन्होंने शोएब और दीपिका को मैसेज किया था और उन दोनों ने ही उन्हें रिप्लाई भी किया। उन्होंने बताया कि दीपिका ने उन्हें थैंक्यू कहा और शोएब ने भी धन्यवाद का मैसेज भेजा और लिखा कि 'हम जानते हैं कि आपकी प्रेयर्स हमारे साथ हैं'। जयति ने आगे कहा कि मैं यही चाहती हूं कि सब ठीक हो और कुछ भी गलत ना हो। दीपिका एक अच्छी बच्ची है और प्योर साउल है। वह हमेशा दूसरों के बारे में सोचती है।

बता दें कि दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने 'ससुराल सिमर का' में साथ काम किया था और वहीं से उनकी लव स्टोरी की शुरुआत हुई थी। खैर, अब दोनों निकाह करके अपने बेटे रुहान के साथ फैमिली लाइफ एंजॉय कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज