• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

जान्हवी कपूर ने कान्स में घूंघट वाली ड्रेस में किया डेब्यू, करण जौहर और ईशान खट्टर भी हुए शामिल

एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने कान्स 2025 में शानदार अंदाज में डेब्यू किया। उनके साथ करण जौहर और एक्टर ईशान खट्टर भी नजर आए।
featured-img

बॉलीवुड की यंग जनरेशन की पॉपुलर एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपना डेब्यू किया। दरअसल, फेस्टिवल में उनकी अपकमिंग फिल्म 'होमबाउंड' का प्रीमियर होने वाला है। ऐसे में उन्होंने इस इवेंट में फिल्ममेकर करण जौहर, को-एक्टर ईशान खट्टर और नीरज घायवान के साथ एंट्री की।

जान्हवी कपूर ने कान्स में घूंघट वाली ड्रेस में किया डेब्यू

बता दें कि जान्हवी कपूर ने कान्स डेब्यू के लिए तरुण ताहिलियानी द्वारा डिजाइन की गई कस्टमाइज्ड ड्रेस पहनी थी, जो दिखने में कुछ साड़ी की तरह थी। सॉफ्ट पिंक ड्रेस में कोर्सेट ब्लाउज और बॉटम्स थी। उनकी ड्रेस में प्लीटेड पैटर्न था, जो काफी खास था। हालांकि, यह ड्रेस का घूंघट ट्विस्ट था, जिसने जान्हवी की ड्रेस को अलग टच दिया था। अपनी ड्रेस के साथ जान्हवी ने पर्ल स्टडेड ज्वेलरी पहनी थी। मिनिमल मेकअप और अच्छे से बांधा हुआ बन उनके लुक को कंप्लीट कर रहा था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor)

करण जौहर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ​​के आउटफिट में आए नजर

बता दें कि 'होमबाउंड' को करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है। ऐसे में उन्होंने भी प्रीमियर से पहले कान्स के रेड कार्पेट पर जान्हवी, नीरज घायवान, ईशान खट्टर और विशाल जेठवा के साथ रेड कार्पेट पर एंट्री की। इवेंट के लिए उन्होंने मनीष मल्होत्रा ​​द्वारा डिज़ाइन किया गया आउटफिट पहना था, जिसमें एक सफ़ेद कोट और विंटेज वाइब्स वाली क्लासी शर्ट शामिल थी, जिसे उन्होंने ब्लैक पैंट के साथ पहना था। वहीं, ईशा खट्टर गौरव गुप्ता के डार्क पर्पल पैंटसूट में दिखे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

बता दें कि नीरज घायवान द्वारा निर्देशित फिल्म 'होमबाउंड' का प्रीमियर कान्स में होगा, जिसमें ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जान्हवी कपूर मुख्य भूमिका में हैं।

ये भी पढ़ें:

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज