नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

'होमबाउंड' स्टार जान्हवी कपूर ने 'कान्स' में पहनी 'डायर 1957' ड्रेस, 10 कैरेट डायमंड ब्रोच ने लगाए चार-चांद

कान्स फिल्म फेस्टिवल में 'होमबाउंड' की प्रेस मीट के लिए जान्हवी कपूर ने डायर 1957 ड्रेस पहनी। आइए आपको इस बारे में बताते हैं।
02:11 PM May 22, 2025 IST | Pooja
कान्स फिल्म फेस्टिवल में 'होमबाउंड' की प्रेस मीट के लिए जान्हवी कपूर ने डायर 1957 ड्रेस पहनी। आइए आपको इस बारे में बताते हैं।

एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने कान्स 2025 में शानदार डेब्यू किया। फिल्म फेस्टिवल में उनकी फिल्म 'होमबाउंड' का प्रीमियर हुआ, जिसे 9 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन मिला था। फेस्टिवल में जान्हवी ने शानदार आउटफिट में एंट्री की थी। हालांकि, उनका तीसरा लुक भी काफी खास था। दरअसल, जान्हवी कपूर ने 'डायर 1957' ड्रेस पहनी थी, जिसमें उन्होंने पुराने हॉलीवुड ग्लैमर को दिखाया।

जान्हवी कपूर ने कान्स में पहनी 1957 की डायर ड्रेस

बता दें कि जान्हवी ने इवेंट में 'डायर' की जो क्लासिक ब्लैक स्लब सिल्क ड्रेस पहनी थी, उसे मूल रूप से 1957 में डिज़ाइन किया गया था। उनकी इस ड्रेस को लंबे वेलवेट ग्लव्स के साथ पेयर किया गया था। यह लुक फैशन के इतिहास में क्लासिक्स में से एक है और जान्हवी ने इसे बेहतरीन तरीके से कैरी किया था। उन्होंने 'होमबाउंड' के प्रेस इवेंट के लिए 'डायर' का यह विंटेज पीस पहना था। यह प्रेस मीट 'डेब्यूसी' थिएटर में दर्शकों से फिल्म को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया के बाद हुई है। स्क्रीनिंग में नीरज घायवान, जान्हवी, ईशान खट्टर, विशाल जेठवा, करण जौहर और अपूर्व मेहता और सोमेन मिश्रा सहित धर्मा प्रोडक्शंस की टीम शामिल हुई थी।

जान्हवी कपूर की ड्रेस में था 10 कैरेट का डायमंड ब्रोच

बता दें कि जान्हवी की स्टाइलिस्ट उनकी कजिन सिस्टर रिया कपूर थीं, जिन्होंने हमें विंटेज मास्टरपीस की एक झलक दिखाई। उन्होंने कई तस्वीरें साझा कीं, जिसमें जान्हवी को डायर हाउते कॉउचर ड्रेस पहने देखा जा सकता है। ब्लैक स्लब सिल्क ड्रेस में घुमावदार नेकलाइन थी। वेलवेट ग्लव्स के साथ स्लीवलेस डिटेल ने उनकी ड्रेस में विंटेज आकर्षण जोड़ दिया था। ड्रेस में रैनीक ज्वेल्स का एक ब्रोच भी था, जिसमें कथित तौर पर 10 कैरेट के नाशपाती के आकार के हीरे सहित कई नेचुरल डायमंड्स थे।

कान्स फिल्म फेस्टिवल में 'होमबाउंड' का प्रीमियर

कान्स फिल्म फेस्टिवल में 'होमबाउंड' को काफी पसंद किया गया। स्क्रीनिंग के बाद का माहौल बहुत ही शानदार था। फिल्म प्रोड्यूसर करण जौहर को निर्देशक नीरज घायवान को गले लगाते हुए देखा गया, जो इमोशनल दिखे। 'होमबाउंड' को मिले प्यार से फिल्म निर्माता बेहद भावुक थे। जान्हवी और ईशान खट्टर भी इस मौके पर इमोशनल दिखे।

ये भी पढ़ें:

Tags :
CannesCannes 2025Cannes Film FestivalDior 1957HomeboundJanhvi Kapoorकानकान 2025कान फिल्म फेस्टिवलजान्हवी कपूरडायर 1957होमबाउंड

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article