नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Jammu Kashmir Incident: जम्मू-कश्मीर में बादल फटने से तबाही, बाढ़ और भूस्खलन से रामबन में 3 की मौत, रेस्क्यू जारी

Jammu Kashmir Incident: जम्मू-कश्मीर में पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है। रामबन जिले के सेरी बागना इलाके में रविवार सुबह बारिश के बाद बादल फटने से 3 लोगों की मौत हो गई।
10:09 PM Apr 20, 2025 IST | Pushpendra Trivedi

Jammu Kashmir Incident: जम्मू-कश्मीर में पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है। रामबन जिले के सेरी बागना इलाके में रविवार सुबह बारिश के बाद बादल फटने से 3 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने करीब 100 लोगों को रेस्क्यू किया। सूत्रों ने बताया कि बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई। पहाड़ का मलबा गांव की तरफ आ गया, जिसके चपेट में कई लोग और घर आ गए। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

भूस्खलन से तीन की मौत

उधर, रामबन जिले के बनिहाल इलाके में कई जगह लैंडस्लाइड हुई हैं। इसकी वजह से जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे बंद कर दिया गया है। सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं। किश्तवाड़-पद्दर मार्ग भी बंद है। यहां वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। अधिकारियों ने मौसम साफ होने के बाद ही हाईवे पर सफर करने की अपील की है। लैंडस्लाइड के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें पहाड़ से मलबा गिरते देखा जा सकता है। कुछ इलाकों में पहाड़ का मलबा सड़कों और रिहायशी इलाकों तक पहुंच गया है। एक वीडियो में तीन-चार टैंकर और कुछ अन्य गाड़ियां मलबे में पूरी तरह दबी हुई दिख रही हैं। इसके अलावा होटल और घर भी मलबे से प्रभावित दिख रहे हैं।

प्रदेश में अगले 2-3 दिनों तक तेज बारिश

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक अगले 2-3 दिनों तक जम्मू-कश्मीर में बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। खासकर पहाड़ी और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में आंधी-गरज के साथ बारिश-ओलावृष्टि की संभावना है। रामबन, उधमपुर, पुंछ और बारामुला जिलों में अलर्ट है। यहां लोगों को सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।

सीएम अब्दुल्ला बोले- घटना से बेहद व्यथित हूं

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा- रामबन में भूस्खलन और फ्लैश फ्लड की दुखद घटना से बेहद व्यथित हूं। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं प्रभावित परिवारों के साथ हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हैं ताकि राहत और बचाव कार्यों को तुरंत अंजाम दिया जा सके। उन्होंने बताया कि आज वे खुद राहत, बहाली और पुनर्वास की योजनाओं की समीक्षा करेंगे।

ये भी पढ़ें:शादी में नीला ड्रम गिफ्ट! दूल्हे के दोस्तों ने स्टेज पर चढ़कर मचाया हंगामा, लोग बोले- ये क्या मजाक है?

यह भी पढ़ें: बिना जिम गए लड़के ने जुगाड़ से बनाए 6 पैक एब्स, वायरल वीडियो देख हंस-हंसकर लोटपोट हुए लोग

Tags :
breaking newsIMD Alert जम्मू कश्मीरJammu Kashmirjammu Kashmir baarishjammu Kashmir Cloud BurstJammu Kashmir Floodsjammu Kashmir Heavy Rainfalljammu Kashmir IMD AlertJammu Kashmir Incidentjammu Kashmir LandslideJammu Kashmir Latest Newsjammu Kashmir News in hindiJammu Kashmir Rainjammu Kashmir Rain Newsjammu Kashmir WeatherJammu Srinagar National Highway closedJammu-Srinagar NH ClosedKishtwar-Paddar MargKulbir SinghRamban Flash FloodRamban LandslideRamban SSPschools colleges ClosedSeri Bagna cloudburstSurinder Kumar ChaudharyToday Newstop newsTrending NewsViral NewsViral Postआईएमडी अलर्टकुलबीर सिंहजम्मू कश्मीर बाढ़जम्मू-श्रीनगर एनएच बंदरामबन एसएसपीरामबन फ्लैश फ्लडरामबन भूस्खलनसुरिंदर कुमार चौधरीसेरी बागना बादल फटनास्कूल कॉलेज बंद

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article