नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

आतंकियों के खिलाफ त्राल में सुरक्षाबलों की सख्त कार्रवाई, 3 आतंकी ढेर, मुठभेड़ जारी!

जम्मू कश्मीर त्राल में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, अभियान अभी जारी है...
09:42 AM May 15, 2025 IST | Rajesh Singhal
जम्मू कश्मीर त्राल में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, अभियान अभी जारी है...

Jammu Kashmir encounter: जम्मू कश्मीर के त्राल में गुरुवार की सुबह आतंकियों से सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ अभी भी चल रही है और सुरक्षाबलों ने जंगल को घेरा हुआ है। एक आतंकी ढेर किए जाने की खबर है। मुठभेड़ अवंतीपोरा जिले के त्राल कस्बे के नादेर इलाके में चल रही है। सुरक्षाबलों को मुखबिर से त्राल के जंगल में 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी।
आतंकी छिपे होने का पता चलते ही सुरक्षाबलों और पुलिस ने जंगल को घेर लिया। सुरक्षाबलों ने आतंकियों को ललकारा तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी, जिसका मुंहतोड़ जवाब दिया गया। (Jammu Kashmir encounter)बता दें कि पुलवामा में पिछले 48 घंटे में आतंकियों के साथ दूसरी बार मुठभेड़ हुई है। इससे पहले शोपियां में लश्कर-ए-तैयबा के 3 आतंकी ढेर किए गए थे।

पहलगाम हमले के बाद जम्मू कश्मीर में हाई अलर्ट

पुलिस ने बयान जारी करके मुठभेड़ होने की पुष्टि की। पुलिस की ओर से बताया गया है कि सुरक्षाबलों की जॉइंट टीम का एंटी टेरर ऑपरेशन चल रहा है। गुरुवार सुबह अवंतीपोरा के त्राल में आतंकियों से सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई। सुरक्षाबलों की टीम के साथ पुलिस की टीमें भी हैं। जवान पूरे जंगल का कोना-कोना खंगाल रहे हैं। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने आतंकवाद और आतंकियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी अपनाने का निर्देश दिया है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही पूरे जम्मू कश्मीर के हाई अलर्ट पर रखा गया है। हर जिले, हर शहर, हर गांव में सुरक्षाबल और पुलिस तैनात है। ऑपरेशन केलर के तहत आतंकियों को सबक सिखाने का निर्देश है।

शोपियां में तीन आतंकी ढ़ेर

मंगलवार को जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। ये तीनों आतंकी लश्कर-तैयबा के थे। भारतीय सेना ने बताया है कि इन आतंकियों को ऑपरेशन केलर के तहत आतंकी संगठन के तीन सदस्यों को मुठभेड़ में मार गिराया गया है। राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट को शोकल केलर, शोपियां के सामान्य क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिली थी। इसके बाद मुठभेड़ में तीन कट्टर आतंकवादियों को मार गिराया गया। फिलहाल ऑपरेशन जारी है।

ये भी पढ़ें:

विंग कमांडर अभिनंदन का पाकिस्तान से लौटने के बाद क्या हुआ? क्यों लगी थी फाइटर प्लेन पर पाबंदी?

पाकिस्तान से अलग हुआ बलूचिस्तान! स्वतंत्रता का ऐलान, क्या नया देश बनेगा? जानिए आगे क्या होगा

Tags :
Anti-Terror OperationArmed clash TralCounter-terrorism Jammu KashmirIndia security forcesJammu Kashmir conflictjammu kashmir encounterMilitants killedSecurity Forces OperationTerrorist encounter J&KTral forest encounterTral terrorist killedआतंकवाद रोधी जम्मू कश्मीरआतंकवाद विरोधी अभियानआतंकवादी मारे गएआतंकवादी मुठभेड़ जम्मू कश्मीरजम्मू कश्मीर मुठभेड़जम्मू कश्मीर संघर्षत्राल आतंकी ढेरत्राल जंगल मुठभेड़त्राल सशस्त्र टकरावभारत सुरक्षाबलसुरक्षाबलों की कार्रवाई

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article