नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

हैदराबाद में आतंकी साजिश नाकाम: तेलंगाना-आंध्र पुलिस की बड़ी कामयाबी, दो ISIS संदिग्ध गिरफ्तार

हैदराबाद एक बार फिर बड़ी तबाही की कगार पर था, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों की मुस्तैदी ने आतंक के मंसूबों को चकनाचूर कर दिया। तेलंगाना और आंध्र प्रदेश पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक बड़ी आतंकी साजिश का पर्दाफाश हुआ है।...
09:32 AM May 19, 2025 IST | Sunil Sharma
हैदराबाद एक बार फिर बड़ी तबाही की कगार पर था, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों की मुस्तैदी ने आतंक के मंसूबों को चकनाचूर कर दिया। तेलंगाना और आंध्र प्रदेश पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक बड़ी आतंकी साजिश का पर्दाफाश हुआ है।...

हैदराबाद एक बार फिर बड़ी तबाही की कगार पर था, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों की मुस्तैदी ने आतंक के मंसूबों को चकनाचूर कर दिया। तेलंगाना और आंध्र प्रदेश पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक बड़ी आतंकी साजिश का पर्दाफाश हुआ है। इस ऑपरेशन के तहत ISIS से जुड़े दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनकी योजना हैदराबाद को दहलाने की थी।

डमी ब्लास्ट की थी तैयारी

गिरफ्तार किए गए संदिग्धों की पहचान सिराज और समीर के रूप में हुई है। सिराज को विजयनगरम और समीर को हैदराबाद से पकड़ा गया है। जानकारी के मुताबिक, ये दोनों मिलकर हैदराबाद में एक डमी ब्लास्ट की तैयारी में जुटे थे। सिराज ने विस्फोटक सामग्री विजयनगरम से इकट्ठा की थी, जो बाद में हमले में इस्तेमाल की जानी थी।

सऊदी अरब से मिल रहे थे निर्देश

सबसे चौंकाने वाली बात यह सामने आई है कि इन आतंकियों को सऊदी अरब से ISIS के मॉड्यूल द्वारा गाइड किया जा रहा था। वहां से इन्हें लगातार दिशा-निर्देश दिए जा रहे थे कि भारत में कैसे हमले को अंजाम देना है। जांच एजेंसियों का मानना है कि यह मॉड्यूल पहले भी कई संदिग्धों को रिक्रूट कर चुका है।

कड़ी निगरानी और तेजी से कार्रवाई

तेलंगाना काउंटर इंटेलिजेंस और आंध्र प्रदेश इंटेलिजेंस विंग ने एक सटीक और गुप्त सूचना के आधार पर यह संयुक्त ऑपरेशन चलाया। समय रहते की गई इस कार्रवाई ने न केवल एक बड़े आतंकी हमले को टाल दिया, बल्कि यह भी साबित कर दिया कि सुरक्षा एजेंसियां हर स्तर पर चौकन्ना हैं।

देशभर में हाई अलर्ट

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से देशभर में अलर्ट जारी है। कई राज्यों में तलाशी अभियान चलाए जा रहे हैं और हर संदिग्ध गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है। ऐसे समय में यह गिरफ्तारी सुरक्षा एजेंसियों की बड़ी जीत मानी जा रही है।

यह भी पढ़ें:

Terrorist in Poonch: पुंछ में आतंकवादियों के ठिकाने का भंडाफोड़, भारी मात्री में IED समेत अन्य सामग्री बरामद

Terrorist Hashim Musa: पाक आर्मी का कमांडो था आतंकी हाशिम मूसा, पाकिस्तानी पत्रकार ने किया पूरे प्लान का खुलासा!

India Pakistan war Live Updates: हमले से लेकर सीजफायर तक..., सेना अधिकारियों ने दी पूरी जानकारी, कहा- जरुरत पड़ी तो फिर होगी कार्रवाई

Tags :
Andhra PradeshBomb Blast Planning in HyderabadHyderabadHyderabad bomb plot foiledterrorist attack on indiaआंध्र प्रदेशहैदराबादहैदराबाद में बम विस्फोट की कोशिश

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article