कुछ महीनों में ही बंद हुआ दीपिका कक्कड़ का क्लोदिंग ब्रांड 'लेबल DKI'? पति शोएब इब्राहिम ने बताई सच्चाई
दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम टीवी की दुनिया के पॉपुलर कपल हैं, जो अपनी शानदार केमिस्ट्री की वजह से सुर्खियों में छाए रहते हैं। अब, दीपिका एक बार फिर चर्चा में हैं। दरअसल, बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस का ब्रांड 'लेबल DKI' बंद हो गया है। दीपिका और उनके पति शोएब इब्राहिम ने कुछ महीने पहले ही साथ मिलकर इस ब्रांड को लॉन्च किया था।
दीपिका का क्लोदिंग ब्रांड 'लेबल DKI' हुआ बंद
हालांकि, इस मामले पर दीपिका या शोएब की ओर से कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है, लेकिन इस खबर से फैंस हैरान और निराश हैं। जबकि 'टेलीचक्कर' की एक रिपोर्ट से पता चला है कि उनके प्रोडक्ट की क्वालिटी के बारे में लोगों को शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद यह फैसला लिया गया। अब इस पर शोएब का बयान सामने आया है।
क्लोदिंग ब्रांड बंद होने की अटकलों पर शोएब ने दिया जवाब
क्लोदिंग ब्रांड के बंद होने की अटकलों पर शोएब इब्राहिम ने इस पर बात की। उन्होंने कहा, ''आपने सही पढ़ा है। कोई नया स्टॉक अपलोड नहीं किया है, जिससे गलतफहमी हो सकती है, लेकिन जल्द ही नए कलेक्शन लॉन्च किए जाएंगे। ब्रांड काफी एक्टिव है और यह बंद नहीं हुआ है।'' शोएब के इस बयान के बाद से फैंस ने काफी राहत की सांस ली है।\
दीपिका और शोएक के क्लोदिंग ब्रांड के बारे में
दीपिका और शोएब के क्लोदिंग ब्रांड लेबल 'DKI' की बात करें, तो कपल ने इसे 2024 में लॉन्च कियाथा। यह ट्रेडिशनल -एथनिक वियर कपड़ेडिजाइन करता है। इसे दीपिका के ड्रीम प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया गया था। पिछले 2 सालों से दीपिका इस प्रोजेक्ट की प्लानिंग कर रही थीं। हालांकि, उनके हेल्थ इश्यूज की वजह से उनके ब्रांड के लॉन्च होने में देरी हुई थी। फिलहाल, दीपिक टीवी की दुनिया से दूर अपने पति, बेटे और परिवार के साथ हैप्पी लाइफ जी रही हैं।
ये भी पढ़ें: