• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

क्या प्रेग्नेंट हैं अंकिता लोखंडे? मालदीव वेकेशन की फोटोज में नेटिजंस ने नोटिस किया बेबी बंप

हाल ही में, एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने अपने मालदीव वेकेशन से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें देख फैंस उनकी प्रेग्नेंसी के कयास लगा रहे हैं।
featured-img

बॉलीवुड एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे अक्सर अपनी प्रेग्नेंसी रूमर्स को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। 'लाफ्टर शेफ्स 2' में नजर आ रहीं एक्ट्रेस इस समय मालदीव में अपने पति विक्की जैन और परिवार के साथ वेकेशन मना रही हैं। हालांकि, उनकी तस्वीरों को देखकर फैंस ने कयास लगाए कि शायद एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं।

अंकिता की फोटोज देख फैंस ने लगाए प्रेग्नेंसी के कयास

हाल ही में, अंकिता ने मालदीव से अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं, जिनमें वह अपने पति विक्की के साथ कोजी होती नजर आ रही हैं। समंदर किनारे ढलती शाम में दोनों काफी रोमांटिक होते हुए नजर आ रहे हैं। फैंस को उनकी ये तस्वीरें काफी पसंद भी आईं और वे कपल पर जमकर प्यार बरसाते हुए नजर आए। हालांकि, इस बीच फैंस ने अंकिता के बेबी बंप को नोटिस किया और उनकी प्रेग्नेंसी के कयास लगाने शुरू कर दिए।

अंकिता और विक्की की फोटो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ''आप प्रेग्नेंट लग रही हैं।'' वहीं, दूसरे यूजर ने पूछा, 'क्या आप प्रेग्नेंट हैं?' वहीं, एक अन्य यूजर ने अंकिता के बेबी बंप की ओर इशारा किया और लिखा, 'बेबी बंप।' हालांकि, अंकिता ने इस पर कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है।

अंकिता और विक्की ने 2021 में की थी शादी

जानकारी के लिए बता दें कि अंकिता लोखंडे ने विक्की जैन संग 14 दिसंबर 2021 में शादी की थी। कपल की शादी को दिसंबर 2025 में 4 साल हो जाएंगे। ऐसे में हर कोई उनकी गुड न्यूज का इंतजार कर रहा है। इससे पहले भी कई बार उनकी प्रेग्नेंसी रूमर्स सुर्खियां बटोर चुकी हैं।

ये भी पढ़ें:

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज