नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

IRCTC New Tour Package: सिर्फ 17,900 में IRCTC कराएगा माता वैष्णो देवी से लेकर रामलला के दर्शन, जानें 9 दिनों के टूर पेकेज का पूरा प्लान

IRCTC New Tour Package: अगर आप गर्मियों की छुट्टियों में परिवार के साथ कहीं धार्मिक यात्रा (IRCTC New Tour Package) का प्लान बना रहे है तो IRCTC आपके लिए एक शानदार मौका लेकर आया है। IRCTC अपने यात्रियों के लिए...
02:09 PM Apr 12, 2024 IST | Juhi Jha

IRCTC New Tour Package: अगर आप गर्मियों की छुट्टियों में परिवार के साथ कहीं धार्मिक यात्रा (IRCTC New Tour Package) का प्लान बना रहे है तो IRCTC आपके लिए एक शानदार मौका लेकर आया है। IRCTC अपने यात्रियों के लिए उत्तर भारत की प्रसिद्ध स्थानों और रामलला दर्शन यात्रा का टूर पैकेज लेकर आया है। आईआरसीटीसी ने यह टूर पैकेज ‘देखो अपना देश’ के अंतर्गत पेश किया गया है। जिसमें यात्रियों को वैष्णो देवी, हरिद्वार, ऋषिकेश, मथुरा, वृंदावन और अयोध्या के राममंदिर में रामलला के दर्शन भी कराए जाएंगे। आइए इस टूर पैकेज के बारे में विस्तार से जानते है:—

9 दिनों का होगा यह टूर पैकेज

आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का नाम IRCTC Uttar Bharat with Ramlala Darshan Tour है और यह टूर 8 रात और 9 दिन का रहेगा। जिसमें यात्रियों को हरिद्वार, मथुरा, ऋषिकेश, वैष्णो देवी,वृंदावन और अयोध्या के प्रसिद्ध स्थानों की यात्रा कराई जाएगी। इस टूर पैकेज की शुरूआत 18 मई 2024 से होने जा रही है जो 26 मई को समाप्त होगा। इसमें आपको भारत गौरव टूरिस्‍ट ट्रेन से यात्रा कराई जाएगी।

जानें पूरी पैकेज डिटेल

इस टूर पैकेज की कुल सीटें 820 रखी गई है। इस टूर पैकेज में बोर्डिंग और डिबोर्डिंग जलपाईगुड़ी,दुमका, भागलपुर, मालदा टाउन, जलालपुर और रामपुरहाट से होगा। आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में यात्रियों को हरिद्वार में भारत माता देवी मंदिर, हर की पौड़ी और गंगा आरती,कटरा में माता वैष्णो देवी, ऋषिकेश राम झूला और त्रिवेणी घाट के दर्शन, अयोध्या में रामजन्म भूमि, सरयू नदी और मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे।

इस टूर पैकेज में इकोनमी क्लास का किराया 17,900 रुपये रखा गया है। इसके साथ ही यात्रियों को अन्य टूर पैकेज की ही तरह इसमें भी नाश्ते व डिनर से लेकर रूकने तक की सारी व्यवस्था आईआरसीटीसी द्वारा किया जाएगा। आप आईआरसीटीसी के आधिकारिक वेबसाइट irctctourism.com पर जाकर इस टूर पैकेज की बुकिंग कर सकते है।बता दें कि आईआरसीटीसी टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए समय समय पर अपने यात्रियों के लिए देश से लेकर विदेश यात्रा के टूर पैकेज कम बजट में लेकर आता रहता है।

यह भी पढ़े:  Weather Update: राजस्थान में तेज आंधी को लेकर अलर्ट जारी,यूपी-एमपी समेत इन राज्यों में बरसेंगे बादल ,जानें मौसम का हाल

Tags :
IRCTCIRCTC Bharat Gaurav Tourist TrainIRCTC may Tour PackageIRCTC New PackageIRCTC new Tour PackageIRCTC PackageNew JalpaiguriUttar Bharat With Ramlala Darshan (EZBG16) tour

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article