IPL 2024: वो 3 अनकैप्ड खिलाड़ी, जिनको टी-20 विश्व कप के लिए मिल सकती है टीम इंडिया में जगह
IPL 2024: आईपीएल ने टीम इंडिया को एक से बढ़कर एक खिलाड़ी दिए हैं। आईपीएल 2024 के समापन के साथ ही टी-20 विश्वकप की शुरुआत हो जाएगी। इसको लेकर अगले कुछ दिनों में बीसीसीआई टीम इंडिया की घोषणा करेगी। टीम इंडिया में इस बार कई नए खिलाड़ियों को विश्वकप में खेलने का मौका मिल सकता हैं। बीसीसीआई ने आईपीएल में खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर पूरी निगाहें बना रखी हैं। ऐसे में तीन ऐसे अनकैप्ड खिलाड़ी खिलाड़ी हैं, जो इस बार विश्वकप में टीम इंडिया का हिस्सा बन सकते हैं।
1. अभिषेक शर्मा:
आईपीएल के इस सीजन में यशस्वी जायसवाल का बल्ला तो बिल्कुल खामोश रहा हैं। लेकिन दूसरी तरफ सनराइज हैदराबाद के अभिषेक शर्मा का बल्ला जमकर रन बरसा रहा हैं। अभिषेक शर्मा हर मुकाबले में अपनी टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत दे रहे हैं। आईपीएल 2024 में अब तक खेले गए पांच मैचों में हैदराबाद के बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 208.24 की स्ट्राइक रेट के साथ 177 रन बनाए हैं। इसके साथ ही अब इस बल्लेबाज़ ने टीम इंडिया में शामिल होने के लिए दरवाजा खटखटा दिया है।
2. मयंक यादव:
आईपीएल के सीजन में सबसे तेज़ गेंदबाज़ किसी विदेश खिलाड़ी ने नहीं बल्कि पहली बार आईपीएल खेल रहे मयंक यादव फेंकी है। मयंक यादव आईपीएल में लखनऊ की टीम के लिए खेल रहे है। आईपीएल में मयंक यादव अपनी सटीक लाइन और लेंथ और स्पीड से तहलका मचा रहे है। मयंक यादव में हर गेंद 150 किमी की रफ्तार से डालने की क्षमता है। उन्होंने अपनी गति से सभी को हैरान कर दिया। अगर वो विश्वकप में टीम इंडिया के लिए खेलते दिखें तो इसमें कोई हैरानी की बात नहीं होगी।
3. आकाश मधवाल:
मुंबई इंडियंस का ये तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह से बहुत कुछ सीख रहा है। जसप्रीत बुमराह के बाद आकाश मधवाल टीम इंडिया का यॉर्कर किंग हो सकता है। आकाश ने पिछले सीजन में भी शानदार गेंदबाज़ी से चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा था। इस बार भी उनकी जबरदस्त गेंदबाज़ी देखने को मिल रही है। टी-20 क्रिकेट में वो डेथ ओवरों में बेहतरीन गेंदबाज़ी करने की क्षमता रखते है। ऐसे में उनको भी टीम इंडिया में जगह मिल सकती है।
ये भी पढ़ें: शुभमन गिल ने तोड़ा विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड, सबसे कम उम्र में किया ये कारनामा
.