नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

IPL 2024 RR vs GT: दो पड़ोसी टीमों के बीच टक्कर आज, जायसवाल और गिल पर रहेंगी सभी की निगाहें

IPL 2024 RR vs GT: आईपीएल में बुधवार को एक बार फिर एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। आईपीएल में आज जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में फिर चौकों-छक्कों की बारिश होगी। आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स और...
04:57 PM Apr 10, 2024 IST | surya soni

IPL 2024 RR vs GT: आईपीएल में बुधवार को एक बार फिर एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। आईपीएल में आज जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में फिर चौकों-छक्कों की बारिश होगी। आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात जाइंट्स के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिल सकता है। राजस्थान की टीम ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है। जबकि गुजरात की टीम इस बार बिना हार्दिक पंड्या के लगातार संघर्ष करती नज़र आ रही है। चलिए जानते है आज मैच (IPL 2024 RR vs GT) से जुड़ी ये महत्वपूर्ण जानकारी...

जायसवाल का बल्ला खामोश:

राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अपने शुरूआती चार मैच में जीत दर्ज की। इस समय राजस्थान की टीम पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर बरक़रार है। भले ही राजस्थान की टीम ने अपने अब तक सभी मैचों में जीत दर्ज की। लेकिन टीम के ओपनर बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल का बल्ला बिल्कुल खामोश नज़र आ रहा है। पिछले मैच में भी जायसवाल रन बनाने में नाकाम रहे थे। लेकिन आज गुजरात के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की टीम को उनसे बड़ी उम्मीद रहेगी। वहीं पिछले मैच के शतकवीर जोस बटलर आज भी तूफानी पारी खेल सकते है।

शुभमन गिल पर पूरा दारोमदार:

बता दें गुजरात की टीम लगातार दो सीजन में फाइनल तक का सफर तय कर चुकी है। लेकिन इस सीजन में टीम का प्रदर्शन बहुत ही ख़राब रहा है। गुजरात की टीम में इस बार बल्लेबाज़ी में कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा पा रही है। गुजरात की बल्लेबाज़ी कप्तान शुभमन गिल के इर्द-गिर्द ही घूमती नज़र आती है। पिछले सीजन के स्टार साईं सुदर्शन का बल्ला इस सीजन में रन नहीं बरसा रहा है। गुजरात को पिछले दो मैचों से हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में आज होने वाले मुकाबले में उनसे टीम को बड़ी उम्मीद रहेगी।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11:

राजस्थान: यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, नांन्द्रे बर्गर, आवेश खान और युजवेंद्र चहल

गुजरात: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, केन विलियमसन, बीआर शरथ (विकेटकीपर), विजय शंकर, दर्शन नालकंडे, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन और नूर अहमद.

Tags :
Gujarat Titansipl 2024Rajasthan RoyalsRR vs GTRR vs GT Match PredictionRR vs GT Pitch ReportRR vs GT Playing 11

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article