• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

ट्रंप की मनमानी खत्म! भारत में बना iPhone ही अब अमेरिका जाएगा, ग्लोबल ट्रेड में नया मोड़!

डोनाल्ड ट्रंप ने Apple से कहा भारत में iPhone उत्पादन बंद कर अमेरिका में बनाए, कंपनी ने भारत में निवेश जारी रखने का आश्वासन दिया
featured-img

IPhone Manufacturing India: अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के एक बयान ने देश में आईफोन मैन्‍युफैक्‍चरिंग के भविष्‍य पर चिंता की लकीरें खींची हैं। ट्रंप का यह कहना कि वह नहीं चाहते ऐपल इंडिया में आईफोन बनाए यह सवाल पैदा करता है कि क्‍या अब आईफोन भारत में नहीं बनेंगे। ऐसा लगता कि कंपनी फ‍िलहाल कुछ नहीं सोच रही। उसका फोकस अपकमिंग आईफोन सीरीज पर है। रिपोर्टों के अनुसार, ट्रंप की नाराजगी के बावजूद ऐपल भारत में iPhone 17 Pro का प्रोडक्शन बढ़ाने की योजना बना रही है। भारत में बने iPhone 17 Pro मॉडल को ही अमेरिका में बेचा जाएगा।(IPhone Manufacturing India) खास यह भी है कि अमेरिका में ज्‍यादातर लोग Pro मॉडल खरीदते हैं और कंपनी उसे इंडिया में बनाने जा रही है।

ट्रायल प्रोडक्शन भारत में प्रारंभ

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के एक बयान ने देश में आईफोन मैन्‍युफैक्‍चरिंग के भविष्‍य पर चिंता की लकीरें खींची हैं। ट्रंप का यह कहना कि वह नहीं चाहते ऐपल इंडिया में आईफोन बनाए यह सवाल पैदा करता है कि क्‍या अब आईफोन भारत में नहीं बनेंगे। ऐसा लगता कि कंपनी फ‍िलहाल कुछ नहीं सोच रही। उसका फोकस अपकमिंग आईफोन सीरीज पर है। रिपोर्टों के अनुसार, ट्रंप की नाराजगी के बावजूद ऐपल भारत में iPhone 17 Pro का प्रोडक्शन बढ़ाने की योजना बना रही है। भारत में बने iPhone 17 Pro मॉडल को ही अमेरिका में बेचा जाएगा। खास यह भी है कि अमेरिका में ज्‍यादातर लोग Pro मॉडल खरीदते हैं और कंपनी उसे इंडिया में बनाने जा रही है।

जानिए iPhone 17 Pro Max कब से मिलेगा

इस बीच एक खबर आईफोन 17 प्रो मैक्‍स पर भी आएगी। कहा जा रहा है कि कंपनी इस फोन को सितंबर में मार्केट्स में उतार देगी। नए आईफोन में शानदार परफॉर्मेंस तो होगी ही, इसमें बेहतरीन कैमरा और एआई फीचर्स दिए जा सकते हैं।

मैं नहीं चाहता कि आप भारत में...

डोनाल्ड ट्रंप ने एपल के सीईओ टिम कुक से भारत में iPhone का उत्पादन बंद करने और इसके बजाय अमेरिका में iPhone बनाने को कहा है। अभी एपल अमेरिका में स्मार्टफोन का उत्पादन नहीं करती है। इसके अधिकांश iPhone चीन में बनाए जाते हैं। भारत में सालाना लगभग 4 करोड़ यूनिट्स का उत्पादन होता है, जो एपल के सालाना उत्पादन का लगभग 15 प्रतिशत है।

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, कतर की राजधानी दोहा में ट्रंप के बयान के तुरंत बाद, भारत सरकार के अधिकारियों ने एपल के अधिकारियों से बात की। उन्होंने भारत के प्रशासनिक अधिकारियों को आश्वासन दिया है कि भारत के लिए एपल की निवेश योजनाएं बरकरार हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने दोहा में व्यापार गोलमेज सम्मेलन में कहा कि उन्होंने टिम कुक से कहा है, 'मैं नहीं चाहता कि आप भारत में मैन्युफैक्चरिंग करें। यदि आप भारत का ख्याल रखना चाहते हैं तो आप भारत में मैन्युफैक्चरिंग कर सकते हैं।' ट्रंप ने सुझाव दिया कि एपल भारतीय बाजार के लिए भारत में अपने प्रोडक्ट्स बना सकती है। लेकिन अमेरिका में बेचे जा रहे 'मेड इन इंडिया' iPhone को रोकना होगा।

ये भी पढ़ें:

तुर्किए और अजरबैजान में कितने मुसलमान रहते हैं? जानें पाकिस्तान के मुकाबले कितना है ये आंकड़ा

मुंबई एयरपोर्ट और ताज होटल को उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप, हाई अलर्ट जारी कर दिया गया!

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज