नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Indore Crime News: गर्लफ्रेंड को वीडियो कॉल पर अप्रैल फूल बनाना पड़ा महंगा, फांसी लगने से हुई मौत

Indore Crime News: इंदौर। इंसान कई बार मजाक को लेकर इस तरह की पागलपंती कर बैठता है, जिसका खामियाजा उसे जान देकर चुकाना पड़ता है। मौत का एक ऐसा ही मामला इंदौर के मल्हारगंज थाना इलाके से सामने आया है,...
06:10 PM Apr 02, 2024 IST | Aakash Khuman

Indore Crime News: इंदौर। इंसान कई बार मजाक को लेकर इस तरह की पागलपंती कर बैठता है, जिसका खामियाजा उसे जान देकर चुकाना पड़ता है। मौत का एक ऐसा ही मामला इंदौर के मल्हारगंज थाना इलाके से सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। कौन जानता था कि एक दिन मां की साड़ी ही उसके बेटे के लिए फांसी का फंदा बन जाएगी। घटना यह है कि 11वीं में पढ़ने वाले अभिषेक ने अपनी गर्लफ्रेंड को अप्रैल फूल बनाने के लिए मजाक के तौर पर झूंठी फांसी लगाने का प्लान बनाया। घर पर कोई नहीं था। अभिषेक ने अपनी प्रेमिका को पहले तो वीडियो कॉल पर लिया और फिर मां पिंकी की साड़ी लेकर पंखे से बांधकर फांसी का फंदा बनाया।

और टूट गई सांसों की डोर...

अभिषेक स्टूल पर खड़ा होकर फंदे को गले में डालकर गर्लफ्रेंड से खुदखुशी का दिखावा करने लगा। इसी दौरान अभिषेक रघुवंशी जिस स्टूल पर खड़ा था, वह अचानक से खिसक गया और उसका मजाक अभिषेक की जिंदगी का आखिरी पल बन गया। (Indore Crime News)
यह सारा मामला अभिषेक की गर्लफ्रेंड ने वीडियो पर देखा, तो उसकी सांसें अटक गईं। तुरंत पूरी घटना की जानकारी उसने अभिषेक के परिजनों को दी। परिजनों ने घर पर पहुंचकर अभिषेक को फंदे से नीचे उतारा और उसे आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। डॉक्टर ने अभिषेक को मृत घोषित कर पंचनामा करके शव को घरवालों को सौंप दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। मृतक अभिषेक रघुवंशी के पिता इंदौर कलेक्ट्रेट में एसडीएम के ड्राइवर हैं।

यह भी पढ़ें: ​​DEWAS NEWS: देवास के तोड़ी क्षेत्र में शराब दुकान का विरोधः महिलाओं ने कहा कहीं और खोली जाए दुकान

क्या है पुलिस अधिकारी का कहना

एडीशनल डीसीपी राजेश डंडोतिया का कहना है कि अभिषेक अपनी दोस्त को मूर्ख दिवस पर बेवकूफ बनाने के लिए फांसी का दिखावा कर रहा था। स्टूल खिसकने से फांसी का फंदा गले में कसने के कारण अभिषेक रघुवंशी की मौत हो गई। फिलहाल आगे की कार्रवाई जारी है। (Indore Crime News)

आप भी हो जाएं सावधान

अक्सर हम भी हंसी-मजाक में हद पार कर जाते हैं। पहले भी ऐसे कई अजीबो-गरीब मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें कोई ट्रेन के सामने, तो कोई नदी के गहरे पानी में मजाक करते हुए अपनी जान गंवा चुके हैं। याद रखें कि आपका मजाक कहीं दूसरों और खुद के लिए भारी ना पड़ जाए। इसलिए मजाक भी अपनी हद में रहकर करना चाहिए। (Indore Crime News)

यह भी पढ़ें: लापरवाही से लगा खुशियों को ग्रहण…खौलते पानी में डूबी सात महीने की मासूम

Tags :
Additional DCPApril Fool's DayBigbreakingnewscrime newsIndore Crime newsIndore dcpIndore NewsLatest NewsMP Newsmp news in hindiOTT Indiastudent hanged

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article