मुंबई एयरपोर्ट पर तुर्की नहीं, अब इंडो-थाई कंपनी संभालेगी ग्राउंड हैंडलिंग, Celebi के कर्मचारी होंगे ट्रांसफर
देश के दूसरे सबसे व्यस्त हवाई अड्डे छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट (CSMIA) पर अब ग्राउंड हैंडलिंग की जिम्मेदारी एक नई कंपनी संभालने जा रही है। इंडो-थाई एयरपोर्ट सर्विसेज को अगले तीन महीनों के लिए अंतरिम ग्राउंड हैंडलिंग एजेंसी के तौर पर नियुक्त किया गया है। यह कदम उस समय उठाया गया है जब केंद्र सरकार ने सुरक्षा कारणों से तुर्की की कंपनी Celebi NAS की मंजूरी रद्द कर दी और इसके बाद अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स ने मुंबई व अहमदाबाद एयरपोर्ट्स के लिए उनके साथ किया गया अनुबंध खत्म कर दिया।
सेवा में नहीं होगी कोई रुकावट: CSMIA का भरोसा
मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (MIAL) ने स्पष्ट किया है कि यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू हो रही है ताकि ग्राउंड ऑपरेशन्स में कोई बाधा न आए। एयरलाइंस के साथ इस परिवर्तन को लेकर एक संयुक्त बैठक भी की गई, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि यात्रियों और कंपनियों को किसी तरह की असुविधा न हो। इंडो-थाई एयरपोर्ट सर्विसेज पहले से ही देश के नौ प्रमुख हवाई अड्डों पर सेवाएं दे रही है, जिससे इस ट्रांजिशन को मैनेज करना आसान रहेगा।
Celebi के कर्मचारी होंगे ट्रांसफर, नौकरियां सुरक्षित
MIAL ने भरोसा दिलाया है कि Celebi NAS के सभी मौजूदा कर्मचारी उन्हीं शर्तों पर इंडो-थाई एयरपोर्ट सर्विसेज में शिफ्ट किए जाएंगे। इसका मतलब है कि किसी की भी नौकरी नहीं जाएगी और एयरलाइन पार्टनर्स को पूर्ववत सेवा मिलती रहेगी। साथ ही, Celebi के पास जो ग्राउंड हैंडलिंग उपकरण हैं, वे भी अस्थायी रूप से इंडो-थाई को किराए पर दिए जाएंगे, ताकि सेवा में कोई रुकावट न आए।
तीन महीने में आएगा नया स्थायी पार्टनर
MIAL ने यह भी बताया कि वह अगले तीन दिनों के भीतर एक दीर्घकालिक ग्राउंड हैंडलिंग सेवा प्रदाता को नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू करेगा। इसके लिए Request for Proposal (RFP) जारी की जाएगी और आगामी तीन महीनों में स्थायी सेवा प्रदाता का चयन कर लिया जाएगा। CSMIA एक ऐसा हवाई अड्डा है, जहां हर दिन लाखों यात्री आते-जाते हैं। ऐसे में संचालन को सुचारु और सुरक्षित बनाए रखना बेहद अहम है, और यही इस बदलाव की प्रमुख वजह भी है।
यह भी पढ़ें:
Turkiye पर एक्शन, भारत सरकार ने Celebi Airport सर्विसेज का सिक्योरिटी क्लियरेंस किया रद