नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

भारत-पाक तनाव नहीं है आलिया भट्ट के कान्स डेब्यू को पोस्टपोन करने की वजह, ये है असली कारण

लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आलिया भट्ट के कान्स डेब्यू को पोस्टपोन करने की वजह भारत-पाक तनाव नहीं है। आइए आपको असली वजह बताते हैं।
07:59 PM May 14, 2025 IST | Pooja
लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आलिया भट्ट के कान्स डेब्यू को पोस्टपोन करने की वजह भारत-पाक तनाव नहीं है। आइए आपको असली वजह बताते हैं।

बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार आलिया भट्ट 2025 में कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू करने वाली थीं। बाद में खबरें आईं कि भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनावपूर्ण हालातों की वजह से उन्होंने अपना डेब्यू कैंसिल कर दिया है। हालांकि, अब खबरें मिली हैं कि आलिया ने अपना कान्स डेब्यू कैंसिल नहीं किया है, बल्कि पोस्टपोन किया है।

आलिया ने कान्स में डेब्यू को किया पोस्टपोन!

'E24' की रिपोर्ट के मुताबिक, आलिया भट्ट भारत-पाकिस्तान के बीच हालात सामान्य होते ही कान्स पहुंचेंगी। उम्मीद है कि वह 23 या 24 मई को फ्रेंच रिवेरा पहुंचेंगी। इसके साथ ही कहा गया है कि आलिया के कान्स डेब्यू को कैंसिल करने के पीछ बताई जा रही भारत-पाक की टेंशन की वजह का दावा गलत है। खबरों की मानें, तो आलिया ने ऐसा कान्स फिल्म फेस्टिवल के एक नियम की वजह से किया है।

आलिया ने कान्स के नियम की वजह से पोस्टपोन किया अपना डेब्यू

रेडिट पर चल रही खबरों के मुताबिक, आलिया भट्ट ने अपना कान्स डेब्यू फेस्टिवल के एक रूल की वजह से पोस्टपोन किया है। दरअसल, इस बार रेड कार्पेट पर ट्रेल और ज्यादा वॉल्यूम वाली ड्रेस पर बैन लगा दिया गया है। जबकि आलिया खुद इस इवेंट में लॉन्ग-ट्रेल गाउन पहनने वाली थीं। ऐसे में उन्होंने अपनी एंट्री को थोड़ा लेट कर दिया। अब, वह कान्स के लास्ट दिनों यानी 23 या 24 मई को कान्स में शिरकत कर सकती हैं। ऐसी भी खबरें हैं कि आलिया की पीआर टीम ने जानबूझकर इसे देशभक्ति से जोड़ दिया है।

कान्स 2025 में शामिल होंगे ये सितारे

बता दें कि कान्स फिल्म फेस्टिवल में हर साल कई इंडियन फिल्मी सितारें शामिल होते हैं। इस बार, कान्स में जाह्नवी कपूर, नितांशी गोयल से लेकर सिंगर आस्था गिल तक शिरकत कर सकती हैं। उनके अलावा, ऐश्वर्या राय बच्चन ऐसी भारतीय एक्ट्रेस हैं, जिनके बिना कान्स पूरा नहीं होता। वह 2002 में पहली बार इस इवेंट का हिस्सा बनी थीं और तब से लगातार इसमें शिरकत कर रही हैं।

ये भी पढ़ें:

Tags :
Alia BhattAlia Bhatt Cannes debutCannes 2025Cannes Film FestivalIndian celebs at Cannesआलिया भट्टआलिया भट्ट कान्स डेब्यूकान्स 2025कान्स फिल्म फेस्टिवलकान्स में इंडियन सेलेब्स

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article