पायलट को सलाम! दिल्ली-श्रीनगर इंडिगो फ्लाइट में डरावना टर्बुलेंस, वायरल वीडियो देख सहमे लोग
21 मई 2025 को दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो फ्लाइट 6E-2142 के यात्रियों ने उस वक्त अपनी सांसें थाम लीं, जब आसमान में अचानक भयानक टर्बुलेंस ने विमान को हिला दिया। सोशल मीडिया पर इस फ्लाइट के वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें लोग डर से चीखते और प्रार्थना करते दिख रहे हैं। लेकिन पायलट की सूझबूझ ने एक बड़ा हादसा टाल दिया। आइए, जानते हैं पूरा माजरा।
आसमान में हादसे का खौफ
बुधवार को इंडिगो की फ्लाइट 6E-2142 दिल्ली से श्रीनगर जा रही थी। विमान में 227 यात्री सवार थे। उड़ान के दौरान अचानक मौसम बिगड़ गया और तेज ओलावृष्टि (हेलस्टॉर्म) की चपेट में फ्लाइट आ गई। टर्बुलेंस इतना जबरदस्त था कि विमान जोर-जोर से हिलने लगा। पायलट ने तुरंत श्रीनगर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को इमरजेंसी की सूचना दी। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे यात्री डर के मारे चीख रहे हैं और प्रार्थना कर रहे हैं। एक यात्री ने तो इसे "सबसे भयानक सपना" तक बता दिया।
वीडियो देखें:
सलाम है कैप्टन को:
सबसे भयानक सपना:
हमें लगा फ्लाइट क्रैश हो जाएगी:
बहादुर पायलट को सैल्यूट है:
टर्बुलेंस ने यात्रियों को डरा दिया:
विमान की नाक को पहुंचा नुकसान
इस टर्बुलेंस का असर सिर्फ यात्रियों पर ही नहीं, बल्कि विमान पर भी पड़ा। ओलावृष्टि की वजह से विमान की नाक (रडोम) को काफी नुकसान हुआ। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि विमान का अगला हिस्सा टूट गया है। इंडिगो ने बयान दिया कि फ्लाइट सुरक्षित लैंड कर गई, लेकिन विमान को 'एयरक्राफ्ट ऑन ग्राउंड' (AOG) घोषित कर दिया गया है। यानी, जब तक इसकी मरम्मत और जांच पूरी नहीं हो जाती, ये उड़ान नहीं भरेगा।
विमान का हाल देखें:
विमान का हुआ बुरा हाल:
पायलट की बहादुरी ने बचाई जान
हालांकि हालात डरावने थे, लेकिन पायलट ने हिम्मत नहीं हारी। उन्होंने विमान को शाम 6:30 बजे श्रीनगर एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड कराया। सभी यात्री और क्रू मेंबर सही-सलामत हैं। सोशल मीडिया पर लोग पायलट की तारीफ करते नहीं थक रहे। एक यात्री शेख समीउल्लाह ने लिखा, "सलाम है कैप्टन को, जिन्होंने जान बाल-बाल बचाई।" वहीं, एक और यूजर ने कहा, "हमें लगा फ्लाइट क्रैश हो जाएगी, लेकिन पायलट ने कमाल कर दिया।"
सोशल मीडिया पर हंगामा
इस घटना के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। @sidhant ने भी फ्लाइट के अंदर के वीडियो शेयर किए और लिखा कि वो खुद इसी फ्लाइट से लौटने वाले थे। उनके मुताबिक, आसमान में विमान कुछ देर के लिए बेकाबू सा लगा, लेकिन कैप्टन ने हालात संभाल लिए। लोग इस घटना को देखकर हैरान हैं और पायलट की बहादुरी को सलाम कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें:"हमारी सेना ने PAK को घुटनों पर ला दिया..." बीकानेर में PM बोले - सिंदूर को बारूद बनते दुनिया ने देखा