IndiGo Bomb Threat: इंडिगो को धमकी भरा ईमेल, कई एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट
IndiGo Bomb Threat: दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके के बाद देशभर के कई राज्यों में हाई अलर्ट जारी किया गया है। सुरक्षा एजेंसियां इस धमाके की सभी एंगल से जांच कर रही है। इस बीच बुधवार को दोपहर इंडिगो को एक धमकी भरा ईमेल मिला, जिसमें कई एयरपोर्ट को उड़ाने की बात कही गई। दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम और हैदराबाद जैसे पांच बड़े इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे मिले इस ईमेल में इन शहरों में बम होने की आशंका जताई गई थी।
बम धमकी निकली अफवाह
दिल्ली पुलिस ने कहा दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल 3 पर बम मिलने की सूचना आज शाम 4 बजे फायर ब्रिगेड को मिली। हालांकि, घटनास्थल की जांच के बाद, यह अफवाह साबित हुई। यह ईमेल इंडिगो के शिकायत पोर्टल पर प्राप्त हुआ था। इसमें दिल्ली, चेन्नई और गोवा सहित कई अन्य एयरपोर्ट्स का भी ज़िक्र था। सूचना के बाद, सभी जगहों पर एहतियातन जांच की गई।
हाई अलर्ट पर कई एयरपोर्ट्स
दिल्ली में हुए बम ब्लास्ट की घटना के बाद पूरे देश के हवाई अड्डों पर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं और इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। एयरपोर्ट्स के भीतर और बाहर सीआईएसएफ (CISF) और एयरपोर्ट पुलिस के जवानों की तैनाती बढ़ा दी गई है। डॉग स्क्वॉड और बम डिस्पोज़ल टीम को भी सतर्क रखा गया है।
ये भी पढ़ें:
Bihar Exit Polls 2025: बिहार में महागठबंधन को बड़ा झटका!, एग्जिट पोल में किस पार्टी को कितनी सीटें?
बिहार में पहले चरण की वोटिंग, विजय कुमार सिन्हा के काफिले पर हमला
.
