• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Shubhanshu Shukla: नील आर्मस्ट्रांग जैसा इतिहास रचेंगे भारत के शुभांशु शुक्ला! जून के स्पेस मिशन की तारीख की घोषणा

Shubhanshu Shukla: भारत के अंतरिक्षयात्री और ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला नील आर्मस्ट्रांग जैसा इतिहास रचने की ओर हैं.
featured-img

Shubhanshu Shukla: भारत के अंतरिक्षयात्री और ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला नील आर्मस्ट्रांग जैसा इतिहास रचने की ओर हैं. वो अमेरिकी स्पेस कंपनी के एक्सिओम मिशन 4 से अंतरिक्ष मिशन पर रवाना होंगे. शुभांशु शुक्ला का स्पेस मिशन 14 दिन का रहेगा. शुभांशु शुक्ला अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन जाने वाले पहले भारतीय अंतरिक्षयात्री होंगे.

स्पेस मिशन पर शुभांशु शुक्ला

AXIOM Space स्पेस का ये पहला मिशन पहले 29 मई को लांच होने वाला था. शुभांशु फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से स्पेसएक्स फाल्कन 9 रॉकेट से 8 जून को सुबह 9.11 बजे उड़ान भरेंगे. शुक्ला Axiom Mission 4 के पायलट होंगे और निजी अंतरिक्षयात्री के तौर पर स्पेस मिशन पर जाएंगे. उनका ये मिशन भारत के गगनयान प्रोग्राम के लिए भी अहम है.

भारत को मिलेगी नई ऊंचाई

जानकारी के मुताबिक, शुभांशु नील आर्मस्ट्रांग की तरह चांद पर तो नहीं जाएंगे, लेकिन वो इंटरनेशनल स्पेस लैब का हिस्सा होंगे. शुभांशु कैनेडी स्पेस सेंटर के रॉकेट लांच सिस्टम कांप्लेक्स 39 ए के जरिये उड़ान भरेंगे. नील आर्मस्ट्रांग ने 16 जुलाई 1969 को अपोलो 11 मिशन की तरह इसी सिस्टम के जरिये ऐतिहासिक उड़ान भरी थी और चांद पर कदम रखा था.

ये भी पढ़ें:

थरूर के बयान ने बढ़ाया कांग्रेस का सिरदर्द, आलाकमान सख्त…जानें क्या है पूरा मामला?

तुर्की पर भरोसा कर बैठे हम! दिल्ली-मुंबई एयरपोर्ट्स की सुरक्षा खतरे में, जरा सी गलती है जानलेवा

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज