नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Turkiye पर एक्शन, भारत सरकार ने Celebi Airport सर्विसेज का सिक्योरिटी क्लियरेंस किया रद

नई दिल्ली। भारत के खिलाफ सैन्य कार्रवाई में पाकिस्तान की मदद करने वाले तुर्किए के खिलाफ मोदी सरकार लगातार एक्शन ले रही है।
08:43 PM May 15, 2025 IST | Pushpendra Trivedi
नई दिल्ली। भारत के खिलाफ सैन्य कार्रवाई में पाकिस्तान की मदद करने वाले तुर्किए के खिलाफ मोदी सरकार लगातार एक्शन ले रही है।

नई दिल्ली। भारत के खिलाफ सैन्य कार्रवाई में पाकिस्तान की मदद करने वाले तुर्किए के खिलाफ मोदी सरकार लगातार एक्शन ले रही है। शुक्रवार को नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो ने सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की सुरक्षा मंजूरी (security clearance) तत्काल प्रभाव से रद कर दी है। सरकार ने जानकारी दी कि राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में यह फैसला लिया गया है।

तुर्की पर सख्त एक्शन

सेलेबी एक तुर्किए की कंपनी है जो भारत में ग्राउंड हैंडलिंग सेवाएं देती है। यह कंपनी मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद सहित कई प्रमुख हवाई अड्डों पर बैगेज हैंडलिंग, रैंप सर्विस, कार्गो हैंडलिंग जैसी सेवाएं देती रही है। एयरपोर्ट पर कई अहम जिम्मेदारी संभालते हैं सेलिबी के कर्मचारी सेलिबी एविएशन भारतीय एयरपोर्ट पर ग्राउंड हैंडलिंग, कार्गो प्रबंधन और एयरसाइड ऑपरेशन्स से जुड़े काम करती है।

सुरक्षा के चलते उठाया कदम

इस कंपनी से जुड़े कर्मचारी एयरसाइड जोन में काम करते हैं, जो एयरपोर्ट्स के हाई सिक्योरिटी वाले क्षेत्र हैं, जो विमाने से सीधे संपर्क में आते हैं। सेलिबी के कर्मचारी एयरपोर्ट पर कार्गो लॉजिस्टिक्स और पैसेंजर्स बैगेज भी संभालते हैं। बता दें कि भारतीय सेना ने जानकारी दी है कि तुर्किए ने पाकिस्तान को सैन्य ड्रोन मुहैय्या कराया है, जिसका इस्तेमाल भारत के खिलाफ किया गया था। वहीं, ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत पर ड्रोन हमले करने में तुर्की के सलाहकारों ने पाकिस्तानी सेना की मदद की थी।

यह भी पढ़ें: सपा नेता रामगोपाल यादव ने विंग कमांडर व्योमिका सिंह के लिए किया जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल

यह भी पढ़ें: भारत और PAK के बीच मध्यस्थता वाले बयान से पलटे ट्रंप, कहा - मैं ये नहीं कह रहा मैंने जंग रुकवाई!

Tags :
BCASBureau of Civil Aviation SecurityCelebi AirportCelebi Airport Services India Pvt LtdCelebi AviationindiaIndian airportsModi GovernmentPakistanTurkey Boycott RowTurkish company suffers setbackTürkiyeतुर्कीतुर्की की कंपनी को झटकानई दिल्लीनागरिक विमानन सुरक्षा ब्यूरोपाकिस्तानबीसीएएसभारतभारत के एयरपोर्टमोदी सरकारसेलेबी एविएशन

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article