• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

गांधीनगर में आयोजित होगी NMSAR बोर्ड 23वीं बैठक, कार्यक्रम में 32 एजेंसियां ​​लेंगी भाग

Indian Coast Guard NMSAR Meeting: भारतीय तटरक्षक बल 23वें राष्ट्रीय समुद्री खोज और बचाव (NMSAR) बोर्ड की बैठक 10 नवंबर 2025 को गुजरात के गांधीनगर में आयोजित करेगा। इस बैठक में विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और तटीय राज्यों की 32 एजेंसियां...
featured-img

Indian Coast Guard NMSAR Meeting: भारतीय तटरक्षक बल 23वें राष्ट्रीय समुद्री खोज और बचाव (NMSAR) बोर्ड की बैठक 10 नवंबर 2025 को गुजरात के गांधीनगर में आयोजित करेगा। इस बैठक में विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और तटीय राज्यों की 32 एजेंसियां भाग लेंगी। राष्ट्रीय समुद्री खोज और बचाव (National Maritime Search and Rescue) की बैठक प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है।

गांधीनगर में आयोजित होगी NMSAR बोर्ड 23वीं बैठक

भारतीय तटरक्षक बल 10 नवंबर 2025 को गांधीनगर (गुजरात) में #NMSAR बोर्ड की बैठक आयोजित करेगा। इस कार्यक्रम में विभिन्न मंत्रालयों, विभागों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और तटीय राज्यों का प्रतिनिधित्व करने वाली 32 एजेंसियां ​​भाग लेंगी। बता दें NMSAR बोर्ड भारतीय खोज एवं बचाव क्षेत्र (आईएसआरआर) में तालमेल, नीति निर्माण और क्षमता वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण तंत्र के रूप में कार्य करता है। यह बैठक राष्ट्रीय समुद्री खोज एवं बचाव बोर्ड की 23वीं बैठक है।

राष्ट्रीय समुद्री खोज और बचाव बैठक का मुख्य उद्देश्य..?

राष्ट्रीय समुद्री खोज और बचाव के द्वारा आयोजित होने वाली इस बैठक में पिछले SAR ऑपरेशन्स का का मूल्यांकन करने, राष्ट्रीय समुद्री खोज और बचाव नेटवर्क को मजबूत करने, समुद्री संकट चेतावनी प्रणालियों की समीक्षा, क्षमता निर्माण पहल, तटीय और अपतटीय हितधारकों के एकीकरण और पड़ोसी समुद्री बचाव समन्वय केंद्रों के साथ क्षेत्रीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है।

NMSAR बोर्ड में ये बड़े अधिकारी शामिल

NMSAR बोर्ड में भारतीय नौसेना, भारतीय वायु सेना, नौवहन महानिदेशालय, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी), भारतीय राष्ट्रीय महासागर सूचना सेवा केंद्र (आईएनसीओआईएस), राज्य समुद्री बोर्ड, बंदरगाह प्राधिकरण और अन्य केंद्रीय और राज्य सरकार के विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ व्यापारी समुद्री, मछली पकड़ने और अपतटीय क्षेत्रों के प्रतिनिधि शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:

कई राज्यों में दिखेगा चक्रवाती तूफान 'मोंथा' का असर, IMD ने जारी किया अलर्ट

दिल्ली में होगी आर्टिफिशियल बारिश, सीएम रेखा गुप्ता ने दिया बड़ा अपडेट

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज