शीतलहर की चपेट में कई राज्य, आपके यहां कैसा रहेगा मौसम..? जानें
Weather Update: देशभर में सर्दी का असर दिखाना शुरू हो गया है। खासकर उत्तर भारत के कई राज्यों में शीतलहर से ठंड का प्रकोप काफी बढ़ गया है। यूपी से लेकर राजस्थान और मध्यप्रदेश के ज्यादातर जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे आ गया है। जबकि दक्षिण भारत में बारिश का सिलसिला जारी है। पिछले कुछ दिनों से पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी है। चलिए जानते हैं आपके यहां कैसा रहेगा मौसम..?
शीत लहर की चेतावनी जारी
सर्दी का सितम अब दिखने लगा हैं। ज्यादातर लोग गर्म कपड़ों में नज़र आ रहे हैं। सुबह के समय ठंड का व्यापक असर दिखने को मिल रहा हैं। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के दौर के कारण उत्तर भारत में अगले कुछ दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है। मौसम विभाग ने कई राज्यों में शीतलहर की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में शीत लहर चल सकती है।
दिल्ली-एनसीआर में भी बड़ा सर्दी का असर
पिछले काफी दिनों से दिल्ली में जहरीली हवा से लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही हैं। दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदुषण के साथ अब न्यूनतम तापमान में गिरावट जारी है। जिस वजह से न्यूनतम तापमान 10 और अधिकतम 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। इसके अलावा सुबह शाम धुंध और कोहरे का असर रहेगा। जिसके चलते विजिबिलिटी प्रभावित होगी।
दक्षिण भारत में बारिश अलर्ट
एक तरफ जहां इत्तर भारत में सर्दी का असर बढ़ने लगा हैं तो दूसरी तरह दक्षिण भारत में लगातार बारिश से लोगों को परेशानी उठानी पड़ी हैं। अब मौसम विभाग ने एक बार फिर दक्षिण भारत के तमिलनाडु, केरल और माहे के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना जताई है।
ये भी पढ़ें:
दिल्ली: लाल किले के पास भीषण धमाका, 8 लोगों की मौत, 30 से ज्यादा गाड़ियां जलीं
पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर फिर बढ़ा तनाव, गोलीबारी में पांच लोगों की मौत
.
