नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

India Warns Pakistan Against Ceasefire: सीजफायर उल्लंघन पर भारत ने दी पाकिस्तान को सख्त चेतावनी

India Warns Pakistan Against Ceasefire: पाकिस्तान लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है। इसे देखते हुए भारत ने भी पाक को कड़ा जवाब दिया।
07:00 PM Apr 30, 2025 IST | Pushpendra Trivedi

India Warns Pakistan Against Ceasefire: 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच, दोनों देशों के सैन्य संचालन महानिदेशकों (DGMO) ने मंगलवार को हॉटलाइन पर बातचीत की। इस दौरान पाकिस्तानी सेना की तरफ से बिना उकसावे के संघर्ष विराम उल्लंघन पर चर्चा की गई।

भारत ने दी पाक को चेतावनी

रक्षा सूत्रों के अनुसार, भारत ने नियंत्रण रेखा (LoC) पर बार-बार हो रहे इन उल्लंघनों को लेकर पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी। कल सुबह तक संघर्ष विराम उल्लंघन केवल LoC तक ही सीमित था, हालांकि, कल देर रात स्थिति तब और बिगड़ गई जब पाकिस्तानी सेना ने जम्मू के परगवाल सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलीबारी शुरू कर दी। बता दें कि पहलगाम में हमले के बाद से ही पाकिस्तान डरा हुआ है।

सेना ने दिया करारा जवाब

अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर परगवाल सेक्टर में संघर्ष विराम उल्लंघन के बाद, भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तानी आक्रमण का तेजी से और संयमित तरीके से जवाब दिया। इसके लिए अतिरिक्त बीएसएफ कर्मियों को तैनात किया गया। सूत्रों के अनुसार, क्षेत्र में तैनात सेना के जवानों ने मौजूदा स्थिति और चल रहे संघर्ष विराम उल्लंघन के बारे में सैन्य संचालन महानिदेशक (DGMO) को जानकारी दी।

यह भी पढ़ें:

सीमा हैदर की वतन वापसी की मियाद खत्म… फिर भी पाकिस्तान क्यों नहीं लौटी? वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप!

कश्मीर में 17 साल से छुपा बैठा था पाकिस्तान का 'ओसामा'! आधार से लेकर वोटर ID तक सब बना डाला… अब हुआ बड़ा खुलासा!

Tags :
Anantnag operationborder tensionBSF deploymentCeasefire Violationcounter-terror operationsDGMO talkshotline communicationIndia Warns Pakistan Against CeasefireIndia-Pakistan relationsindian armyInternational BorderJammu and KashmirKupwara firingLine of ControlLoC violationPakistan firingPakistan WarningPargwal sectorsecurity forcesUri sectorअंतरराष्ट्रीय सीमाअनंतनाग ऑपरेशनआतंकवाद विरोधी अभियानउड़ी सेक्टरकुपवाड़ा गोलीबारीजम्मू कश्मीरडीजीएमओ वार्तानियंत्रण रेखापरगवाल सेक्टरपाक गोलीबारीपाकिस्तान को चेतावनीभारत-पाकिस्तान संबंधभारतीय सेनासंघर्षविरामसीजफायर उल्लंघनसीमा पर तनावसीमा सुरक्षा बलसेना की कार्रवाईहॉटलाइन बातचीत

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article