नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

ट्रंप की दो टूक- इंडिया में फैक्ट्री क्यों? अमेरिका में बनाओ iPhone, इंडिया खुद मैनेज करेगा

ट्रंप ने स्पष्ट कहा, भारत में iPhone फैक्ट्री न बनाएं, प्रोडक्शन बढ़ाएं अमेरिका में, भारत अपने आप संभाल सकता है
04:05 PM May 15, 2025 IST | Rajesh Singhal
ट्रंप ने स्पष्ट कहा, भारत में iPhone फैक्ट्री न बनाएं, प्रोडक्शन बढ़ाएं अमेरिका में, भारत अपने आप संभाल सकता है

India vs US Tariff : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दोहा में एक बड़ा बयान दिया है, जिसमें उन्होंने Apple कंपनी से भारत में iPhone बनाने से मना किया है। ट्रंप ने एपल के CEO टिम कुक से कहा कि भारत को अपने हितों का ध्यान रखने दें। भारत ने अमेरिकी सामानों पर शून्य टैरिफ की पेशकश की है। (India vs US Tariff )यह बयान ऐसे समय में आया है, जब एपल भारत में अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाने की योजना बना रहा है।

मैं नहीं चाहता कि आप भारत में....

ट्रंप ने कहा...मैंने कल टिम कुक से बात की। मैंने कहा, टिम, हम आपसे बहुत अच्छा व्यवहार कर रहे हैं। आप 500 अरब डॉलर की कंपनी बना रहे हो, लेकिन अब मैं सुन रहा हूं कि आप भारत में कारखाने बना रहे हैं। मैं नहीं चाहता कि आप भारत में बनाओ। अगर आप भारत की मदद करना चाहते हो, तो ठीक है, लेकिन भारत दुनिया के सबसे ज्यादा टैरिफ वाले देशों में से एक है। वहां बेचना मुश्किल है।

भारत ने हमें एक सौदा दिया है, जिसमें उन्होंने हमारे सामानों पर कोई टैरिफ नहीं लगाने का वादा किया है। ट्रंप ने आगे कहा...हमने तुम्हारे चीन में बनाए कारखानों को बरसों तक सहन किया। अब हम नहीं चाहते कि आप भारत में बनाओ। भारत खुद का ख्याल रख सकता है। वे बहुत अच्छा कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि आप अमेरिका में बनाओ। ट्रंप के मुताबिक, एपल अब अमेरिका में 500 अरब डॉलर के निवेश के साथ उत्पादन बढ़ाएगा।

जानिए इस बयान का मतलब

ट्रंप का यह बयान उनकी 'अमेरिका फर्स्ट' नीति को दर्शाता है। वे चाहते हैं कि Apple जैसे बड़े ब्रांड अमेरिका में निवेश करें, ताकि वहां नौकरियां बढ़ें। भारत में Apple पहले से ही Foxconn और Tata के साथ मिलकर iPhone बना रहा है। भारत में बने 15% iPhone 2025 में अमेरिका भेजे जा रहे हैं। ट्रंप का यह बयान भारत की 'मेक इन इंडिया' पहल के लिए चुनौती हो सकता है।

एपल अगर अपनी असेंबलिंग भारत...

फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार चीन पर अपनी निर्भरता कम करने के लिए एपल काफी समय से अपनी सप्लाई चेन को वहां से बाहर शिफ्ट करने पर काम कर रही है। एपल अगर अपनी असेंबलिंग भारत की ओर इस साल के आखिर तक शिफ्ट कर लेती है, तो 2026 से यहां सालाना 6 करोड़ से ज्यादा आईफोन का प्रोडक्शन होगा। ये मौजूदा कैपेसिटी से दोगुना है। फिलहाल आईफोन के मैन्यूफैक्चरिंग पर अभी चीन का दबदबा है।

 

ये भी पढ़ें:

थरूर के बयान ने बढ़ाया कांग्रेस का सिरदर्द, आलाकमान सख्त…जानें क्या है पूरा मामला?

 

तुर्की पर भरोसा कर बैठे हम! दिल्ली-मुंबई एयरपोर्ट्स की सुरक्षा खतरे में, जरा सी गलती है जानलेवा

Tags :
Apple CEOApple Manufacturing ShiftIndia ManufacturingIndia Manufacturing PolicyIndia vs US TariffIndian Tech IndustryiPhone India DebateiPhone ProductioniPhone बनाओ अमेरिका मेंMake in USATim CooktrumpTrump Apple StatementTrump ordersUSA Production Boostअमेरिका iPhone फैक्ट्रीटेक इंडस्ट्री न्यूजट्रेड वारभारत का टेक प्रोडक्शनभारत में iPhone

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article