नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

India Strikes in Pakistan: 'हनुमान जी के आदर्श का पालन किया, उन्हीं को मारा जिन्होंने मासूमों की जान ली', ऑपरेशन सिंदूर पर बोले राजनाथ सिंह

India Strikes in Pakistan: भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक किए।
06:42 PM May 07, 2025 IST | Pushpendra Trivedi

India Strikes in Pakistan: भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक किए, जिनमें आतंकवादी समूहों लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के गढ़ भी शामिल हैं। इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने अपने शौर्य और पराक्रम का परिचय देते हुए एक नया इतिहास लिख दिया।

नागरिक ठिकाने को नहीं बनाया गया निशाना

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "भारतीय सेना ने सटीकता, सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ कारवाई की। हमने जो लक्ष्य तय किये थे, उन्हें ठीक तय योजना के अनुसार सटीकता से ध्वस्त किया। किसी भी नागरिक ठिकाने निशाना नहीं बनाया गया। यानि सेना ने एक तरीके की सटीकता, सतर्कता और मानवीयता दिखाई।"

सेना ने हनुमान की तरह हमला किया

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत ने अपने जवाब देने के अधिकार का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा, "हमने केवल उन्हीं को मारा, जिन्होंने हमारे मासूमों को मारा। सेना ने हनुमान की तरह हमला किया। मैं भारतीय सेना के शौर्य को नमन करता हूं। हमने हनुमान जी के उस आदर्श का पालन किया। उन्होंने अशोक वाटिका उजाड़ते समय किया था ‘‘जिन मोहि मारा, तिन मोहि मारे’’ अर्थात केवल उन्हीं को मारा जिन्होंने हमारे मासूमों को मारा। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने BRO(सीमा सड़क संगठन) के स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कहा, "हमने हनुमान जी के उस आदर्श का पालन किया है जो उन्होंने अशोक वाटिका उजाड़ते हुए किया था।

हमारी सेना ने दिया करारा जवाब- राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सेनाओं ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च करके पहले की तरह ही इस बार भी आतंकियों को ट्रेनिंग देने वाले कैंप को तबाह करके करारा जवाब दिया। हमारी यह कार्रवाई बेहद सोच-समझकर और सधे हुए तरीके से की गई है। आतंकवादियों का मनोबल तोड़ने के उद्देश्य से यह कार्रवाई सिर्फ उनके शिविरों और बुनियादी ढांचे तक ही सीमित थी। मैं एक बार फिर हमारे सशस्त्र बलों की वीरता के आगे नतमस्तक हूं" केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने BRO (सीमा सड़क संगठन) के स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए ये बातें कही हैं।

ये भी पढ़ें:

रूस से लेकर चीन तक… ‘Operation Sindoor’ पर दुनिया का आया ऐसा रिएक्शन, क्या बोल गए डोनाल्ड ट्रंप?

पाक फौज ने मांगी जवाबी हमले की छूट! इधर NSA डोभाल ने UNSC के सभी सदस्य देशों से की बात, बोले- हमला हुआ तो…?

Tags :
Defense Minister Rajnath SinghIndia ArmyIndia Strikes in PakistanIndian Air ForceOperation Sindoorpahalgam Terror AttackPakistan Occupied Kashmirrajnath singhRajnath Singh Reacts on Operation Sindoorऑपरेशन सिंदूरऑपरेशन सिंदूर पर राजनाथ सिंह की प्रतिक्रियापहलगाम आतंकी हमलापाकिस्तान अधिकृत कश्मीरभारतीय वायु सेनाभारतीय सेनारक्षा मंत्री राजनाथ सिंहराजनाथ सिंह

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article