जिस मरकज में रची गई थी पुलवामा हमले की साजिश, वहीं ढाया भारतीय सेना ने कहर? सुभान अल्लाह नाम के आतंकी अड्डे को ऐसे किया तबाह!
पहलगाम हमले के बाद बीती रात भारत ने पाक पर जबरदस्त स्ट्राइक करते हुए आतंक के तमाम अड्डों को तबाह कर दिया है। ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई कार्रवाई में पाकिस्तान के बहावलपुर स्थित जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालय "मरकज सुभान अल्लाह" को भी पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। बता दें कि यही वो जगह थी जहां पुलवामा हमले की साजिश रची गई थी, जहां आतंकियों को ट्रेनिंग दी जाती थी, और जहां से भारत के खिलाफ कई घातक मिशन प्लान किए गए थे। आज, यह मरकज सिर्फ इतिहास का एक काला अध्याय बनकर रह गया है।
मरकज है जैश का वो गढ़ जहां पलता था आतंक
बहावलपुर का यह मरकज कोई साधारण इमारत नहीं थी, बल्कि 15 एकड़ में फैला एक पूरा आतंकी शहर था। यहां जैश-ए-मोहम्मद के चीफ मसूद अजहर, उसके भाई मुफ्ती अब्दुल रऊफ असगर और उसके बहनोई यूसुफ अजहर (उस्ताद गौरी) जैसे खतरनाक आतंकी रहते थे।
इसी कैंप में आतंकियों को AK-47, ग्रेनेड और बम बनाने की ट्रेनिंग दी जाती थी। यहां तक कि स्विमिंग पूल बनाकर उन्हें पानी के अंदर हमला करने की ट्रेनिंग भी दी जाती थी। पाकिस्तानी सरकार और खाड़ी देशों के फंडिंग से चलने वाले इस मरकज में 600 से ज्यादा आतंकी रहते थे, जिन्हें भारत के खिलाफ जहर उगलने की ट्रेनिंग दी जाती थी।
पुलवामा से पहले भी कई हमलों की रही है नर्सरी
यह मरकज सिर्फ पुलवामा हमले की ही नहीं, बल्कि भारत के खिलाफ कई और बड़े हमलों की प्लानिंग का अड्डा था। 2001 में संसद हमले से लेकर, URI अटैक तक, जैश-ए-मोहम्मद ने इसी मरकज से भारत को निशाना बनाया था। पाकिस्तान हमेशा इन आतंकियों को अपनी धरती पर पनपने देता रहा, लेकिन आज भारत ने साफ कर दिया कि अब कोई माफी नहीं मिलेगी।
मसूद अजहर का सबसे बड़ा आतंकी अड्डा
पुलवामा हमले के बाद जब भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक की धमकी दी, तो पाकिस्तान ने मसूद अजहर को इस्लामाबाद भेज दिया गया था। लेकिन उसका पूरा नेटवर्क अब भी इसी मरकज से चल रहा था। आज, भारत ने उसके सारे सपनों को ध्वस्त कर दिया। अब ना कोई ट्रेनिंग कैंप बचा है, ना हथियारों का जखीरा, और ना ही वो मंच जहां से भारत के खिलाफ नफरत फैलाई जाती थी।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बदनामी के बीच आतंक को पालता पाक
जैश-ए-मोहम्मद को अमेरिका, ब्रिटेन, यूएई और यूएन ने आतंकी संगठन घोषित किया हुआ है। लेकिन पाकिस्तान ने हमेशा इसे अपने इशारों पर चलाया। आज, भारत ने ये साबित कर दिया कि अगर पाकिस्तान आतंकियों को नहीं रोकेगा, तो भारत खुद ही उन्हें टारगेट करेगा। ये स्ट्राइक सिर्फ एक बिल्डिंग को गिराने तक सीमित नहीं है, बल्कि ये भारत का वो स्पष्ट संदेश है कि अब कोई भी आतंकी सुरक्षित नहीं है।
अब कोई माफी नहीं, कोई चेतावनी नहीं
पुलवामा के शहीदों का बदला लेने का वक्त आ गया है। भारत ने आज साबित कर दिया कि वो सीमा पार जाकर भी दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दे सकता है। मरकज सुभान अल्लाह का ध्वस्त होना सिर्फ एक इमारत का गिरना नहीं, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की जीत का प्रतीक है। अब कोई चेतावनी नहीं, कोई माफी नहीं। जो भारत को आंख दिखाएगा, उसकी जड़ें खोद दी जाएंगी।
यह भी पढ़ें :