नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

जम्मू से जैसलमेर तक…कहां-कहां पाक ने की बीती रात नापाक हरकत? इंडियन आर्मी ने बताया कैसे भारत ने दिया मुंहतोड़ जबाब

8-9 मई की रात पाकिस्तान ने ड्रोन और मोर्टार से हमला कर सीजफायर तोड़ा, लेकिन ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने करारा जवाब देकर साजिश नाकाम की।
09:42 AM May 09, 2025 IST | Rohit Agrawal
8-9 मई की रात पाकिस्तान ने ड्रोन और मोर्टार से हमला कर सीजफायर तोड़ा, लेकिन ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने करारा जवाब देकर साजिश नाकाम की।

रात की खामोशी को चीरते ड्रोन के हमले और सीमा पर गोलाबारी की आवाज ने एक बार फिर साबित कर दिया कि पाकिस्तान अपनी आतंकी फितरत से बाज नहीं आएगा! 8-9 मई की अंधेरी रात में जब पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर में सीजफायर तोड़कर ड्रोन और मोर्टार से हमला किया, तो भारतीय सैनिकों ने जिस तरह हर नापाक कोशिश को धूल चटाई, उसने पूरी दुनिया को दिखा दिया कि अब कोई माफी नहीं, कोई रुकावट नहीं! भारतीय सेना के आधिकारिक बयान से साफ़ है कि भारत ने पाकिस्तान की सारी चालों को बेनकाब कर दिया है...

पाक के ड्रोन हमले से लेकर सीजफायर उल्लंघन तक

भारतीय सेना के आधिकारिक बयान के मुताबिक, पाकिस्तान ने 8-9 मई की रात पश्चिमी सीमा पर कई ड्रोन और भारी हथियारों से हमला किया। जम्मू एयरपोर्ट को निशाना बनाने की कोशिश की गई, लेकिन भारत की वायु रक्षा प्रणाली ने सभी ड्रोन को आसमान में ही मार गिराया।

इसके अलावा, पाकिस्तानी सैनिकों ने एलओसी पर कई बार सीजफायर का उल्लंघन करते हुए भारी गोलीबारी की, जिसका भारतीय सेना ने इतना मुंहतोड़ जवाब दिया कि पाकिस्तानी पोस्ट्स चुप्पी साध गए। सेना के सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान ने मोर्टार से हमला करके 16 निर्दोष भारतीय नागरिकों की जान ले ली, जो उसकी क्रूर मानसिकता को दिखाता है।

ऑपरेशन सिंदूर पर पाकिस्तान की बौखलाहट

यह सारी हरकतें ऑपरेशन सिंदूर के बाद की गईं, जिसमें भारत ने 7 मई की रात पाकिस्तान और पीओके में बने 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था। पाकिस्तान इस हमले से इतना बौखला गया कि उसने सीमा पर गोलीबारी शुरू कर दी और ड्रोन से हमला करने की कोशिश की। लेकिन भारतीय सेना ने साबित कर दिया कि वह न सिर्फ आतंकी ठिकानों को निशाना बना सकती है, बल्कि पाकिस्तान की सीधी सैन्य चुनौती का भी मुकाबला कर सकती है। सेना के प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि "हमने ड्रोन हमले को नाकाम कर दिया और सीजफायर उल्लंघन का करारा जवाब दिया।"

भारत का स्पष्ट संदेश: "अब हर हमले का तगड़ा जवाब मिलेगा!"

भारतीय सेना ने पाकिस्तान को साफ संदेश दे दिया है कि अब कोई समझौता नहीं होगा। सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि भारत ने न सिर्फ सभी ड्रोन हमले नाकाम किए, बल्कि पाकिस्तानी पोस्ट्स को इतना नुकसान पहुंचाया कि उनकी हिम्मत नहीं हुई आगे कोई हरकत करने की।

भारत ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि वह अंतरराष्ट्रीय सीमा का उल्लंघन नहीं करता, लेकिन अगर पाकिस्तान ने फिर कोई गलती की तो उसे ऐसा जवाब मिलेगा जिसकी उसे उम्मीद भी नहीं होगी। सेना के सूत्रों का कहना है कि भारत ने पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर उसे साफ संदेश दे दिया है कि अब कोई माफी नहीं मिलेगी।

भारत के स्पष्ट रुख पर क्या करेगा पस्त पाकिस्तान?

पाकिस्तान के सामने अब सिर्फ दो ही विकल्प हैं कि या तो वह अपनी धरती से आतंकियों को खत्म करे, या फिर भारत की सेना के अगले सर्जिकल स्ट्राइक का इंतजार करे। भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि अब वह "एक्शन के जवाब में एक्शन" की नीति पर चलेगा। पाकिस्तान की हरकतें साबित करती हैं कि वह आतंकवाद का रास्ता छोड़ने को तैयार नहीं है, लेकिन भारत ने भी साफ कर दिया है कि अब हर हमले का जवाब मिलेगा। सवाल यह है कि क्या पाकिस्तान अपनी गलत नीतियों से सबक लेगा, या फिर भारत को एक बार फिर सैन्य कार्रवाई करनी पड़ेगी? एक बात तो तय है कि भारत अब चुप नहीं बैठेगा!

यह भी पढ़ें:

"चेतावनी के बाबजूद पाक ने किया हमला, भारत ने हमलों को निष्क्रिय करते हुए लाहौर के एयर डिफेंस को किया तबाह": कर्नल सोफिया

ना रफ्तार बची, ना रेंज....पाकिस्तान की हमास-स्टाइल मिसाइलें भारत के रक्षा-कवच से टकरा कर बिखर गईं!

Tags :
Ceasefire ViolationIndia-Pakistan ConflictIndian Air DefenseIndian Army ResponseJammu droneLoC TensionMay 2025 attacksOperation SindoorPakistan drone attackSurgical Strike

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article