नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

बगलिहार और सलाल डैम के सीजफायर के बाद क्यों खोले गए गेट? जानिए वजह

भारत ने चिनाब नदी पर बने दो डैम के गेट खोले, जिससे पाकिस्तान में बाढ़ की आशंका बढ़ गई और हालात तनावपूर्ण हो गए।
12:20 PM May 11, 2025 IST | Vyom Tiwari
भारत ने चिनाब नदी पर बने दो डैम के गेट खोले, जिससे पाकिस्तान में बाढ़ की आशंका बढ़ गई और हालात तनावपूर्ण हो गए।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था। इस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त फैसले लिए थे, जिनमें सबसे कड़ा फैसला था पाकिस्तानियों को देश छोड़ने का और पानी रोकने का। ऑपरेशन सिंदूर के बाद ये तनाव और भी ज्यादा बढ़ गया था। हालांकि, दोनों देशों के बीच 10 मई को शाम 5 बजे सीजफायर का ऐलान किया गया।

इसी बीच, आज यानी 11 मई को भारत ने चिनाब नदी पर बने बांधों का पानी भी छोड़ दिया। पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि को रोक दिया था और चिनाब नदी पर बने दो बांधों से पानी रोक लिया था। इससे पाकिस्तान में चिनाब नदी का जल स्तर गिर गया और नदी सूखने लगी। पाकिस्तान को इस पानी रुकने से काफी नुकसान हुआ।

सलाल और बगलिहार डैम के कई गेट खोले गए 

भारत ने चिनाब नदी पर बने सलाल और बगलिहार डैम के कई गेट खोल दिए हैं। जैसे ही गेट खुले, पहले जहां पानी नहीं था, वहां अब चारों तरफ पानी ही पानी फैल गया है। इस वजह से पाकिस्तान में बाढ़ आने का खतरा बढ़ गया है।

हालांकि भारत-पाकिस्तान के बीच फायरिंग तो नहीं हो रही, लेकिन दोनों देशों के बीच पानी को लेकर जो सिंधु जल समझौता था, वो फिलहाल रुका हुआ है।

डैम के गेट खोलने का कारण?

पिछले हफ्ते भारत ने चिनाब नदी का पानी रोक लिया था। पहले बगलिहार डैम और फिर सलाल डैम को बंद कर दिया गया था। ऐसा कहा जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर में हाल ही में हुई बारिश की वजह से डैम का जलस्तर काफी बढ़ गया था। इसी कारण डैम के गेट खोलने पड़े हैं। हालांकि, डैम के गेट खोलने की असली वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है।

 

यह भी पढ़े:

Tags :
Baglihar Dam gates openedBaglihar Dam water releaseChenab flood threatChenab river floodIndia Pakistan water conflictIndia Pakistan water tensionIndus Waters Treaty conflictIndus Waters Treaty stoppedPahalgam attack India responseचिनाब नदी डैम गेट खुलेपहलगाम आतंकी हमलापहलगाम हमला भारत का जवाबपाकिस्तान में बाढ़ खतराबगलिहार डैम बाढ़भारत ने पानी छोड़ाभारत पाकिस्तान पानी विवादसलाल डैम गेट खोलेसिंधु जल संधि खत्मसिंधु जल संधि रोक

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article