• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

पिछली जंग में पाकिस्तान ने भारत के किन शहरों पर किया था अटैक? पूरी लिस्ट

भारत-पाकिस्तान जंग में पाक ने किन-किन शहरों पर हमला किया? 1965, 1971 और कारगिल युद्ध से लेकर ऑपरेशन सिंदूर तक, जानिए अमृतसर, आगरा, कारगिल जैसे शहरों पर हुए हमलों की पूरी कहानी।
featured-img

भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर तनाव का माहौल गर्म है। भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और PoK में आतंकियों के 9 ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया। इस कार्रवाई के बाद दोनों देशों के बीच जंग जैसे हालात बन गए हैं। आइए, आपको बताते हैं कि पहले की जंगों में पाकिस्तान ने भारत के किन-किन शहरों को निशाना बनाया था।

पहलगाम हमले का बदला, ऑपरेशन सिंदूर की दहाड़

भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकियों पर बड़ा हमला कर पहलगाम आतंकी हमले का हिसाब चुकता किया। पहलगाम में हुए हमले में आतंकियों ने 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की जान ले ली थी। इसके जवाब में भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। सेना ने साफ कहा कि ये कार्रवाई पूरी तरह संयमित थी और सिर्फ आतंकी ढांचों को निशाना बनाया गया। पाकिस्तानी सेना की किसी भी चौकी को नुकसान नहीं पहुंचाया गया। लेकिन पाकिस्तान ने जवाब में कई भारतीय शहरों पर मिसाइल दागने की कोशिश की, जिसे हमारे एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया।

पहले भी कई बार भिड़ चुके हैं दोनों देश

ये कोई पहली बार नहीं है जब भारत-पाकिस्तान के बीच ऐसा तनाव देखने को मिला हो। 1965, 1971 और 1999 की जंगों में भी पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों को निशाना बनाया था। चलिए, आपको बताते हैं कि इन जंगों में किन-किन शहरों पर हमले हुए।

1965 की जंग: कश्मीर से शुरू हुआ बवाल

1965 का युद्ध कश्मीर के मुद्दे पर शुरू हुआ था। पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ करके स्थानीय विद्रोहियों को भड़काया, जिसके बाद सीमा पर झड़पें शुरू हो गईं। ये झड़पें जल्दी ही पूरी जंग में बदल गईं। इस दौरान पाकिस्तान ने अमृतसर, कच्छ, अखनूर और सियालकोट के आसपास के इलाकों पर हमले किए। लेकिन भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया और पाकिस्तान की कई चौकियों पर कब्जा कर लिया।

1971 की जंग: बांग्लादेश की आजादी और हमले

1971 का युद्ध बांग्लादेश की आजादी के लिए लड़ा गया था। लेकिन इस दौरान पाकिस्तान ने भारत के पश्चिमी हिस्से पर भी हमला बोला। 3 दिसंबर 1971 को पाकिस्तान ने अंबाला, अमृतसर, आगरा, भटिंडा, श्रीनगर, जोधपुर, जैसलमेर और जैसलमेर के पास के एयरबेस पर हवाई हमले किए। ये जंग 13 दिन तक चली और इसके बाद बांग्लादेश एक अलग देश बन गया। इसके साथ ही युद्ध खत्म हुआ।

1999 की कारगिल जंग: कश्मीर में घुसपैठ

कारगिल युद्ध में पाकिस्तानी सेना ने भारत में घुसपैठ करके कश्मीर की ऊंची पहाड़ियों पर कब्जा करने की कोशिश की। ये जंग मई से जुलाई 1999 तक चली। कारगिल, द्रास, बटालिक और आसपास के इलाकों में जबरदस्त लड़ाई हुई। इस जंग में बड़े शहरों पर हमला तो नहीं हुआ, लेकिन सीमावर्ती इलाकों में भारी गोलाबारी और हवाई हमले देखने को मिले।

ये भी पढ़ें:India: उरी-पुंछ में पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी...! राजस्थान, जम्मू, पंजाब में ब्लैक आउट

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज