भारत-पाकिस्तान युद्ध हुआ तो सबसे पहले कौन से इलाके लपेटे में आएंगे? जान लें पूरी बात!
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल फिर से गरम हो गया है। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब देते हुए पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक कर दी। नतीजा? कई आतंकी ढेर हो गए और पाकिस्तान में हड़कंप मच गया। अब युद्ध की आशंका बढ़ गई है और दोनों तरफ तैयारियां जोरों पर हैं। ऐसे में सवाल ये उठता है कि अगर जंग छिड़ी, तो सबसे पहले कौन से इलाके तबाही की चपेट में आएंगे? चलो, इसे डिटेल में समझते हैं।
बॉर्डर वाले इलाकों की शामत आएगी
अगर भारत और पाकिस्तान में ठन गई, तो सबसे ज्यादा मार बॉर्डर से सटे इलाकों पर पड़ने वाली है। भारत की तरफ पंजाब, जम्मू-कश्मीर, गुजरात और राजस्थान जैसे राज्य फ्रंटलाइन पर होंगे। इन इलाकों में पहले भी युद्ध के दौरान भारी नुकसान देखा गया है। यानी इतिहास गवाह है कि ये जगहें सबसे ज्यादा रिस्क में रहती हैं।
उधर, पाकिस्तान में भी हालात अलग नहीं होंगे। वहां पंजाब प्रांत और पीओके (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) जैसे इलाकों पर सबसे ज्यादा खतरा मंडराएगा। क्यों? क्योंकि भारतीय सेना की स्ट्रैटेजी होती है कि पहले दुश्मन के सैन्य ठिकानों को नेस्तनाबूद किया जाए। तो ये इलाके टारगेट पर होंगे, इसमें कोई शक नहीं।
जंग के लिए खास तैयारी, सायरन और बंकर का खेल
अब बात करते हैं कि युद्ध के हालात बनते ही क्या होता है। बॉर्डर से जुड़े इलाकों में खास ट्रेनिंग शुरू हो जाती है। लोगों को सिखाया जाता है कि मिसाइल अटैक हुआ तो जान कैसे बचानी है। दिन-रात सायरन बजते रहते हैं, ताकि सब अलर्ट रहें। रात में तो पूरा ब्लैकआउट कर दिया जाता है—सारी लाइट्स बंद, और लोग बंकरों में छिपते हैं। ये सब इसलिए ताकि जंग में जान-माल का नुकसान कम से कम हो।
ये भी पढ़ें:रूस से लेकर चीन तक... 'Operation Sindoor' पर दुनिया का आया ऐसा रिएक्शन, क्या बोल गए डोनाल्ड ट्रंप?
.