• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

India: उरी-पुंछ में पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी...! राजस्थान, जम्मू, पंजाब में ब्लैक आउट

भारत- पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है। अब पाकिस्ता ने उरी और पुंछ इलाकों में गोलीबारी की। जिसका मुंहतोड़ जवाब दिया गया।
featured-img

India Pakistan Tension: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है। पाकिस्तान बॉर्डर पर सीजफायर का लगातार उल्लंघन कर रहा है। अब पाकिस्तान की ओर से भारत के उरी क्षेत्र में गोलीबारी की गई। (India Pakistan Tension) इससे पहले पाक ने भारत के कई सैन्य ठिकानों पर ड्रोन से अटैक करने की कोशिश की। हालांकि इन तमाम हमलों को भारत के S 400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम ने फेल कर दिया। बॉर्डर पर भी पाकिस्तान की गोलीबारी का भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है। फिलहाल क्या हालात हैं? जानिए...

उरी और पुंछ में पाक की गोलीबारी

भारत और पाकिस्तान के बीच जंग जैसे हालात बन गए हैं। पाकिस्तान लगातार बॉर्डर पर गोलीबारी कर रहा है। अब पाकिस्तान ने उरी और पुंछ क्षेत्र में गोलीबारी की। हालांकि भारतीय सेना इसका मुंहतोड़ जवाब भी दे रही है। इससे पहले पाकिस्तान ने भारत के कई सैन्य ठिकानों पर भी हमला करने की कोशिश की। मगर भारत ने आधुनिक मिसाइल डिफेंस सिस्टम से इन हमलों को नाकाम कर दिया। इसके बाद जवाबी कार्रवाई में भारत ने भी कराची-लाहौर में धमाके किए। जिससे पाकिस्तान में हडकम्प मच गया।

India Pakistan Tension

जम्मू, राजस्थान, पंजाब में ब्लैक आउट

जम्मू, राजस्थान और पंजाब के कई इलाकों में ब्लैक आउट कर दिया है। जिससे पाकिस्तान की नापाक हरकतों से भारतीय नागरिकों की सुरक्षा की जा सके। पठानकोट में प्रशासन की ओर से नागरिकों के लिए एडवाइजरी भी जारी की गई है। प्रशासन की ओर से नागरिकों से एडवाइजरी की पालना की अपील की गई है। इसके साथ ही राजस्थान और पंजाब के कुछ शहरों में बाजार भी शाम ढलते ही बंद हो गए। गुरुवार को यहां लोगों से बेवजह घरों से ना निकलने की अपील भी की गई थी।

पूर्व सेना प्रमुखों से मिले प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत और पाकिस्तान में जारी तनाव के बीच तीनों सेनाओं के पूर्व प्रमुखों से मुलाकात की। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को नागरिक सुरक्षा के लिए आपात शक्तियों के उपयोग की छूट दी है। इसके साथ ही पत्र लिखकर नागरिक सुरक्षा के मद्देनजर रसद सामग्री सहित अन्य इंतजाम रखने को कहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय ने सभी अफसरों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। केंद्रीय कृषि मंत्री ने अनाज के पर्याप्त भंडारण की बात कही है। इधर, तेल कंपनियों ने भी पर्याप्त तेल मौजूद होने की बात कही है।

यह भी पढ़ें: India: राज्यों को आपात शक्तियां प्रयोग करने की छूट... जंग के हालातों के बीच गृह मंत्रालय का राज्यों को पत्र !

यह भी पढ़ें: युद्ध के वक्त क्या खत्म हो जाते हैं आपके संवैधानिक मौलिक अधिकार? समझिए अनुच्छेद 358 और 359 का असली

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज