India Pakistan Tension: आटा जमा करने में जुटा पाकिस्तान, भारत के ट्रिपल स्ट्राइक से टेंशन ही टेंशन
India Pakistan Tension: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए हिन्दुओं के नरसंहार के बाद भारत के ताबड़तोड़ एक्शन से पाकिस्तान के हाथ पैर फूले हुए हैं। पाकिस्तान पहले से ही गहरे आर्थिक संकट से जूझ रहा है। इस बीच शनिवार को भारत ने उस पर एकसाथ ट्रिपल इकोनॉमिक स्ट्राइक कर दी। भारत के सख्त तेवर पाकिस्तान घबराया हुआ है।
उसे कभी भी वक्त हमले का डर सता रहा है। भारत के साथ जंग की आशंका से पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में हालात बेहद संवेदनशील हो गए हैं। एलओसी (LoC) से सटे इलाकों में राशन की कमी को देखते हुए पाकिस्तान ने वहां आटा जमा करना शुरू कर दिया है, जो कि दो महीने के लिए काफी हों।
पाकिस्तान को टेंशन ही टेंशन
पाकिस्तानी समाचार वेबसाइट द डॉन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, PoK की सरकार ने एलओसी से सटे इलाकों में विशेष रूप से लंबे समय तक टिकने वाला गेहूं का आटा स्टॉक करने का निर्देश दिया है। आमतौर पर ये इलाके दिसंबर से मई तक बर्फबारी की चपेट में रहते हैं और इन इलाकों तक पहुंचना मुश्किल होता है। वहीं, सुरक्षित माने जाने वाले इलाकों में सिर्फ 15 दिन का स्टॉक रखा जाता था, लेकिन अब भारत के साथ युद्ध की आशंका को देखते हुए रणनीति में बदलाव किया गया।
2 महीने का आटा जमा कर रहा पाक
डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक पीओके के खाद्य मंत्री चौधरी अकबर इब्राहीम ने बताया, ‘प्रधानमंत्री चौधरी अनवरुल हक के निर्देशानुसार हम LoC बेल्ट में दो महीने के लिए आटे का स्टॉक सुनिश्चित करने के लिए खास मुहिम चला रहे हैं।’ खाद्य मंत्री ने यह भी बताया कि जिन इलाकों में गोलीबारी या सैन्य गतिविधियों की संभावना अधिक है, वहां से खाद्य गोदामों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है, ताकि आम जनता को कोई असुविधा न हो।
इसके अलावा सरकार ने यह भी योजना बनाई है कि बर्फबारी या भारतीय गोलाबारी के समय कटे हुए गांवों तक भी खाद्य आपूर्ति बाधित न हो। पाकिस्तान भले ही भारत के हमले की सूरत में कभी शांति की बात कर रहा है तो कभी परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की गीदड़भभकी दे रहा है। लेकिन, भारत के हमले की आशंका से उसके हाथ-पैर फूल हुए हैं। PoK में अब उसका ताजा कदम इसी डर को दिखा रहे हैं।
ये भी पढ़ें:
.