नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

नगरोटा मिलिट्री स्टेशन में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, तलाशी अभियान तेज, स्थिति तनावपूर्ण!

नगरोटा मिलिट्री स्टेशन में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, भारत-पाकिस्तान संघर्ष विराम के बावजूद सुरक्षा कड़ी, तलाशी जारी।
07:41 AM May 11, 2025 IST | Rajesh Singhal
नगरोटा मिलिट्री स्टेशन में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, भारत-पाकिस्तान संघर्ष विराम के बावजूद सुरक्षा कड़ी, तलाशी जारी।

India Pakistan Ceasefire: जम्मू के नगरोटा मिलिट्री स्टेशन पर तैनात एक सतर्क प्रहरी ने संदिग्ध घुसपैठ को नाकाम करते हुए समय रहते कार्रवाई की, जिसके बाद संदिग्ध के साथ संक्षिप्त गोलीबारी हुई। इस घटना में प्रहरी को मामूली चोटें आईं, और भारतीय सेना के व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने तत्काल खोजबीन अभियान शुरू कर दिया। कॉर्प्स ने अपने X पोस्ट में कहा, “नगरोटा मिलिट्री स्टेशन के परिसर के पास संदिग्ध गतिविधि देखने पर सतर्क प्रहरी ने चुनौती दी, (India Pakistan Ceasefire )जिसके बाद संदिग्ध के साथ संक्षिप्त गोलीबारी हुई। प्रहरी को मामूली चोट आई। घुसपैठिए(ओं) को ट्रैक करने के लिए तलाशी अभियान जारी है।

घुसपैठ को रोकने के लिए कार्रवाई करे पाक...

इस बीच देर रात विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने प्रेस ब्रीफ्रिंग में पाकिस्तान को सीजफायर उल्लंघन करने का जिम्मेदार ठहराया। साथ ही कहा कि पाकिस्तान को घुसपैठ को रोकने के लिए तुरंत उचित कार्रवाई करनी चाहिए। विदेश सचिव ने कहा, ‘आज शाम एक सहमति बनने के कुछ घंटों बाद ही पाकिस्तान ने समझौते का उल्लंघन किया है। सेना स्थिति पर कड़ी नजर रखी हुई है और उन्हें सख्त कदम उठाने की छूट है। वहीं, धुसपैठ को लेकर विक्रम मिस्री ने कहा कि भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है और सीमा पर घुसपैठ से निपट रही है।

पाकिस्तान ने किया शांति समझौते का उल्लंघन

शनिवार को भारत ने कहा कि पाकिस्तान ने दोनों देशों के सैन्य अभियान निदेशकों (DGMO) के बीच गोलीबारी और सैन्य कार्रवाइयों को रोकने के लिए हुए समझौते का उल्लंघन किया है। विदेश सचिव विक्रम मिश्री ने एक विशेष ब्रीफिंग में बताया कि यह उल्लंघन दिन में पहले हुए समझौते का स्पष्ट उल्लंघन है, और भारत इसकी गंभीरता से नोटिस ले रहा है। मिश्री ने कहा, पिछले कुछ घंटों में, भारत और पाकिस्तान के DGMO के बीच आज शाम को हुए समझौते का बार-बार उल्लंघन हुआ है। यह आज के समझौते का उल्लंघन है। सशस्त्र बल इन उल्लंघनों का उचित और प्रभावी जवाब दे रहे हैं, और हम इन उल्लंघनों को बहुत गंभीरता से लेते हैं।

यह भी पढ़ें: India Pakistan War News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दावा: भारत-पाकिस्तान युद्ध रोकने के लिए हुए राजी

यह भी पढ़ें: India Pakistan Ceasefire: भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम, विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने किया एलान

 

Tags :
Armed ForcesCeasefire ViolationCounter-Terrorismheavy firingHigh Alertindia operation sindoorIndia-Pakistan ceasefireindian armyinfiltration attemptintelligenceOperation Sindoorsearch operationSecurity AlertTensionTerrorist Attackघुसपैठ नाकामजम्मू कश्मीरनगरोटा मिलिट्री स्टेशनपाकिस्तान सेनाफायरिंगसीमा सुरक्षासुरक्षा बढ़ाईसुरक्षा बल

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article