नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

"अब से सिर्फ़ POK पर होगी बात", भारत ने अपना स्टैंड क्लियर करते हुए पाकिस्तान को दिया स्पष्ट संदेश

भारत ने पाकिस्तान को दो टूक कहा—अब सामान्य वार्ता नहीं, सिर्फ POK वापसी और आतंकियों के प्रत्यर्पण पर बात होगी। गोली का जवाब गोले से।
06:57 PM May 11, 2025 IST | Rohit Agrawal
भारत ने पाकिस्तान को दो टूक कहा—अब सामान्य वार्ता नहीं, सिर्फ POK वापसी और आतंकियों के प्रत्यर्पण पर बात होगी। गोली का जवाब गोले से।

जब पाकिस्तान ने सीमा पार से 26 हमले किए, तो भारत ने न सिर्फ 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया, बल्कि एक नया नियम भी बना दिया कि अब पाकिस्तान से सिर्फ पीओके की वापसी और आतंकियों के प्रत्यर्पण पर ही बात होगी! प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति को साफ शब्दों में कह दिया कि "गोली का जवाब गोले से दिया जाएगा"। यह न केवल भारत की नई रणनीति है, बल्कि पाकिस्तान के लिए एक स्पष्ट चेतावनी भी...

भारत का नया सिद्धांत: "सिर्फ़ आतंक और POK पर होगी बात"

विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ सूत्रों ने पुष्टि की कि भारत ने अपनी शर्तें स्पष्ट कर दी हैं। अब पाकिस्तान के साथ किसी भी वार्ता का एकमात्र विषय पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) की वापसी और भारतीय मांग वाले आतंकियों का प्रत्यर्पण होगा। 6 मई की रात भारत ने PoK और पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट करके इस नीति को अमल में लाया। जब पाकिस्तान ने 9 मई को 26 स्थानों पर ड्रोन हमले किए, तो भारत ने उसके एयरबेस और रडार सिस्टम को निशाना बनाकर स्पष्ट कर दिया कि अब हर हमले का जवाब कई गुना ज्यादा शक्ति से दिया जाएगा।

अमेरिका को मोदी का सीधा जवाब

जब अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वैंस ने हस्तक्षेप करने की कोशिश की, तो प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट कर दिया कि भारत अपनी सुरक्षा के मामलों में किसी भी बाहरी हस्तक्षेप को स्वीकार नहीं करेगा। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने 1 मई को ही अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो को स्पष्ट चेतावनी दे दी थी कि भारत पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर हमला करेगा। भारत ने जानबूझकर सीजफायर के लिए "समझौता" शब्द के बजाय "अंडरस्टैंडिंग" शब्द का प्रयोग किया, जो पाकिस्तान की ओर से किसी भी उल्लंघन पर तुरंत कार्रवाई की गुंजाइश छोड़ता है।

पाकिस्तान को मिली हर मोर्चे पर मात

पाकिस्तानी सेना की स्थिति लगातार बिगड़ रही है। भारत की सटीक कार्रवाइयों ने पाकिस्तान को कई मोर्चों पर नुकसान पहुंचाया है:

वहीं भारतीय सेना प्रमुख ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अब किसी भी उल्लंघन का "उचित और आनुपातिक" जवाब दिया जाएगा। परमाणु हथियारों की धमकी को भारत ने गंभीरता से नहीं लिया, क्योंकि यह पाकिस्तान की पुरानी रणनीति है जिसका अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता।

POK को लेकर भारत की क्या रहेगी रणनीति?

भारत ने अपनी नई रणनीति में स्पष्ट कर दिया है कि वह कश्मीर मुद्दे पर बात तो करेगा लेकिन सिर्फ़ POK पर ही। भारत का स्पष्ट स्टैंड है कि:

  1. पाकिस्तान के साथ कोई सामान्य वार्ता नहीं होगी
  2. PoK की वापसी और आतंकियों का प्रत्यर्पण ही एकमात्र एजेंडा है
  3. प्रत्येक आतंकी हमले का सैन्य जवाब दिया जाएगा
  4. किसी भी देश के हस्तक्षेप को स्वीकार नहीं किया जाएगा

यह भी पढ़ें:

Brahmos missile: ब्रह्मोस टेस्टिंग फैसिलिटी क्या है? जिसकी लखनऊ में हुई है आज जोरदार ओपनिंग

"फौज को 2-3 दिन का समय और मिल जाता तो..." PAK के साथ सीजफायर पर क्या बोले पूर्व DGP एसपी वैद?

Tags :
cross-border terrorismIndia-Pakistan relationsIndian Army ResponseIndian foreign policyJaishankarJD VanceNarendra ModiPOKSurgical StrikesTerror Policy

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article