नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

देश में कोरोना फिर फैला, 1000+ एक्टिव केस मिले, जानिए कौन सा राज्य चिंता में है सबसे ज्यादा!

देशभर में कोरोना का खतरा बढ़ा, 1000+ एक्टिव केस दर्ज, इन राज्यों में सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ रहे मामले
09:00 AM May 27, 2025 IST | Rajesh Singhal
देशभर में कोरोना का खतरा बढ़ा, 1000+ एक्टिव केस दर्ज, इन राज्यों में सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ रहे मामले

India Covid-19 Case: भारत समेत दुनिया के कई देशों ने साल 2020 से लेकर 2022 तक जिस खतरनाक वायरस का सामना किया था, वह अब वापस आ चुका है। जी हां, कोरोना वायरस एक बार फिर से भारत में रफ्तार पकड़ते हुए नजर आ रहा है। सरकार की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में एक्टिव कोरोना मामलों की संख्या 1000 के पार पहुंच चुकी है। आईए इस खबर से जानते हैं कि देशभर में सबसे ज्यादा केस किस राज्य में पाए गए हैं।

जानिए कहां मिले सबसे ज्यादा केस?

भारत में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले केरल में मिले हैं। यहां कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 430 है। इसके बाद महाराष्ट्र में कोरोना के 209 एक्टिव केस, दिल्ली में 104 एक्टिव केस और कर्नाटक में 47 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं। अंडमान और निकोबार, अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, हिमाचल प्रदेश और जम्मू और कश्मीर जैसे कुछ राज्यों में वर्तमान में कोरोना संक्रमण का कोई सक्रिय मामला नहीं दर्ज किया गया है।

बढ़ते केसों के साथ 2 नए वेरिएंट भी सामने आए

आपको बता दें कि तेजी से बढ़ते मामलों के साथ, इस बार कोरोना के दो नए वेरिएंट भी सामने आए हैं... NB.1.8.1 और LF.7. इन दोनों वेरिएंट को इंडियन SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) ने ट्रैक किया है। हालांकि, वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने इन्हें ‘वेरिएंट अंडर मॉनिटरिंग’ की श्रेणी में रखा है। फिलहाल, ये चिंताजनक वेरिएंट नहीं हैं लेकिन केंद्र सरकार इस पर नजर बनाए हुए है।हेल्थ मिनिस्ट्री ने साफ कर दिया है कि जांच और निगरानी तेज की जा रही है।

पटना में दो संदिग्ध मरीजों से बढ़ी टेंशन

बिहार की राजधानी पटना में भी कोरोना को लेकर चिंता बढ़ गई है। यहां के एक प्राइवेट अस्पताल में दो संदिग्ध मरीज सामने आए हैं। दोनों मरीजों में बुखार, खांसी और सांस लेने में दिक्कत थी। एक की हालत गंभीर होने पर उसे अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना दे दी गई है और सैंपल कन्फर्मेशन के लिए भेजे गए हैं। यह मामला एक साल बाद सामने आया है, जिससे हेल्थ एडमिनिस्ट्रेशन में हलचल मच गई है।

जानिए किन लोगों को ज्यादा खतरा?

वरिष्ठ नागरिक, डायबिटीज, हार्ट डिजीज, अस्थमा या अन्य पुरानी बीमारियों से ग्रस्त लोग कोविड-19 के संक्रमण से अधिक प्रभावित हो सकते हैं। इन लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है।
हालांकि भारत में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या अभी कम है, लेकिन नए वेरिएंट्स और कुछ राज्यों में मामलों की वृद्धि चिंता का विषय है।

 

यह भी पढ़ें: 

Corona News: कोरोना के नए वेरिएंट पर आ गया ICMR का बयान, डॉ. राजीव बहल ने कही बड़ी बात

पाकिस्तान के अनारकली बाजार में ब्लॉगिंग... स्कॉटिश यूट्यूबर ने कैसे खोली जासूस यूट्यूबर की पोल ?

 

Tags :
covidcovid casescovid guidelinescovid hospitalcovid hotspotcovid infectioncovid testingcovid updatecovid waveIndia Covid-19 CaseLockdownPandemicvaccinationvaccineअस्पतालकोरोनाकोरोना अपडेटकोरोना केसकोरोना संक्रमणकोविड नियमकोविड लहरटीकाकरणटेस्टिंगमहामारीलॉकडाउनवैक्सीनहॉटस्पॉट

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article