• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

PM शहबाज के बाद अब बिलावल और इमरान के X अकाउंट भी हुए सस्पेंड, जानिए पाकिस्तान पर बढ़ते ‘डिजिटल वार’ की पूरी कहानी!

पहलगाम हमले के बाद भारत ने इमरान खान, बिलावल भुट्टो समेत कई पाक हस्तियों के सोशल मीडिया अकाउंट्स ब्लॉक किए, डिजिटल रणनीति शुरू की।
featured-img

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की कड़ी कार्रवाई का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। अब भारत सरकार ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के X (ट्विटर) अकाउंट को भारत में ब्लॉक कर दिया है। यह कदम उनकी भारत-विरोधी गतिविधियों और बयानों को देखते हुए उठाया गया है, जिससे साफ जाहिर होता है कि भारत अब आतंकवाद के खिलाफ हर मोर्चे पर एक्शन मोड में है।

क्यों ब्लॉक हुए इमरान और बिलावल के अकाउंट?

पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त कदम उठाए हैं, जिनमें पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द करना, यूट्यूब चैनल्स पर बैन लगाना और अब सोशल मीडिया हैंडल्स को ब्लॉक करना शामिल है। इमरान खान और बिलावल भुट्टो के अकाउंट्स पर भारत-विरोधी कंटेंट और आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले बयानों को लेकर लंबे समय से नजर रखी जा रही थी। खासकर, पहलगाम हमले के बाद इन नेताओं के बयानों ने भारत सरकार को यह कदम उठाने के लिए मजबूर किया।

पाकिस्तानी हस्तियों की लिस्ट में और कौन शामिल?

इमरान और बिलावल अकेले नहीं हैं जिनके अकाउंट्स पर भारत ने प्रतिबंध लगाया है। इससे पहले, पाकिस्तानी अभिनेत्रियों हनिया आमिर और माहिरा खान के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी बैन लगा दिया गया था। इसके अलावा, पाकिस्तानी क्रिकेटरों बाबर आजम, शाहीन अफरीदी, शोएब मलिक और शोएब अख्तर के यूट्यूब चैनल्स को भी भारत में ब्लॉक कर दिया गया है। यहां तक कि पाकिस्तानी मीडिया हाउसेस जैसे डॉन न्यूज, समा टीवी, एआरवाई न्यूज और बोल न्यूज के यूट्यूब चैनल्स पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।

पाकिस्तानी मंत्रियों के अनर्गल दावों के बाद हुई कार्रवाई

दिलचस्प बात यह है कि पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने हाल ही में दावा किया था कि "भारत अगले 24 से 36 घंटे में पाकिस्तान पर सैन्य हमला कर सकता है।" लेकिन इसके ठीक एक दिन बाद ही उनका X अकाउंट भी भारत में ब्लॉक हो गया। इससे साफ पता चलता है कि भारत सरकार पाकिस्तानी नेताओं की भारत-विरोधी प्रोपेगैंडा मशीन को चलने नहीं देना चाहती।

क्या है भारत की डिजिटल वॉर स्ट्रैटेजी?

पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ जिस तरह की डिजिटल कार्रवाई की है, वह साफ दिखाती है कि अब आतंकवाद से लड़ाई सिर्फ सीमा पर नहीं, बल्कि सोशल मीडिया और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर भी लड़ी जाएगी। भारत सरकार ने अब तक 16 से ज्यादा पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल्स, कई सोशल मीडिया अकाउंट्स और वेबसाइट्स को ब्लॉक कर दिया है। इसका मकसद साफ है कि पाकिस्तानी प्रोपेगैंडा और आतंकवाद को बढ़ावा देने वाली सामग्री को भारतीय जनता तक पहुंचने से रोकना।

यह भी पढ़ें :

सेना के लिए जंगी सामान बनाने वाली फैक्ट्रियों में छुट्टियां रद्द…वजह सुनकर आप भी कहेंगे- कुछ तो बड़ा चल रहा है!

Pakistan News: बौखलाया पाकिस्तान! डर के साए में आधी रात को बुलाई संसद की आपात बैठक, राष्ट्रपति ने झटपट जारी किया नोटिस…

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज