79वें स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने की ये बड़ी घोषणाएं, रोजगार, आत्मनिर्भर भारत पर दिया जोर
PM Modi Speech Highlights: आज भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने लाल किले से राष्ट्र को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने देशवासियों के लिए कई योजनाओं की घोषणा की है। युवाओं के लिए पीएम विकसित भारत रोजगार योजना शुरू की गई है। जबकि दिवाली पर जीएसटी की दरें कम करने और सुदर्शन चक्र मिशन लॉन्च करने की भी घोषणा हुई।
सेमीकंडक्टर पर मेड इन इंडिया चिप्स की बात
पीएम मोदी ने लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि 'हमारे देश में 50-60 साल पहले सेमीकंडक्टर को लेकर फाइलें शुरू हुईं, लेकिन हैरान रह जाएंगे। दुनिया की ताकत बन चुके सेमीकंडक्टर की फाइलें 60 साल से अटकी रहीं। सेमीकंडक्टर के विचार की भ्रूणहत्या हो गई। आज कई देश अपनी ताकत दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा, 'हमने मिशन मोड में सेमीकंडक्टर के यूनिट को आगे बढ़ाया है। 6 जमीन पर उतर रहे हैं। 4 नए यूनिट को हमने ग्रीन सिग्नल दे दिया है। इस साल भारत में बनी हुई मेड इन इंडिया चिप्स बाजार में आ जाएगी।'
विकसित भारत रोजगार योजना
लाल किले से देश को संबोधित करते हुए एक लाख करोड़ रुपये की प्रधानमंत्री विकसित भारत योजना की घोषणा की। जिसके तहत प्राइवेट सेक्टर में पहली नौकरी पाने वाले युवाओं को 15 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इस योजना के लिए एक लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है और इससे लगभग 3.5 करोड़ युवाओं को लाभ मिलेगा। साथ ही नई नौकरियां देने वाली कंपनियों को भी प्रोत्साहन मिलेगा।
GST सुधार से कम होगा टैक्स का बोझ
पीएम मोदी ने कहा कि इस साल दिवाली तक सरकार अगली पीढ़ी के GST सुधार लागू करेगी। जिसे उन्होंने देशवासियों के लिए 'बहुत बड़ा तोहफा' बताया। पीएम मोदी ने कहा, 'ये दीवाली आपके लिए डबल दीवाली होगी। पिछले आठ सालों में हमने जीएसटी में कई बड़े सुधार किए हैं और अब हम अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार ला रहे हैं। इससे पूरे देश में टैक्स का बोझ कम होगा।'
'देश को और सुरक्षित बनाएगा मिशन सुदर्शन चक्र'
पीएम मोदी ने कहा, 'जब महाभारत की लड़ाई चल रही थी तब श्रीकृष्ण ने अपने सुदर्शन ने सूर्य के प्रकाश को रोक दिया था। और दिन में ही अंधेरा कर दिया था। अब देश सुदर्शन चक्र मिशन लॉन्च करेगा। ये मिशन सुदर्शन चक्र एक पावर फुल वेपन सिस्टम दुश्मन के हमले को धारासायी करेगा और दुश्मन पर कई गुना ज्यादा ताकत से वापस हमला करेगा। ये पूरी तरह से आधुनिक सिस्टम पर आधारित होगा। ये एक ऐसी व्यवस्था होगी जो वारफेयर के हिसाब से प्लस वन की स्ट्रैटजी में काम करेगी।'
ये भी पढ़ें:
रूस-यूक्रेन युद्ध रुक जाएगा? डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन की जल्द होगी मुलाकात
.