नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

भारत में फिर लौटा कोरोना! बढ़ते मामलों ने बढ़ाई चिंता, देश में अब तक 11 की मौत

देश में एक बार फिर कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। पिछले कुछ समय से कोविड-19 के मामले धीरे-धीरे फिर से बढ़ने लगे हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग और आम जनता दोनों की चिंता बढ़ गई है। बुधवार सुबह तक...
10:02 AM May 28, 2025 IST | Sunil Sharma
देश में एक बार फिर कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। पिछले कुछ समय से कोविड-19 के मामले धीरे-धीरे फिर से बढ़ने लगे हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग और आम जनता दोनों की चिंता बढ़ गई है। बुधवार सुबह तक...

देश में एक बार फिर कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। पिछले कुछ समय से कोविड-19 के मामले धीरे-धीरे फिर से बढ़ने लगे हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग और आम जनता दोनों की चिंता बढ़ गई है। बुधवार सुबह तक भारत में कुल 1047 एक्टिव केस दर्ज किए गए, जो कि पहले की तुलना में तेजी से बढ़े हैं।

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा असर

महाराष्ट्र इस बार भी सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में शामिल है। यहां 66 नए केस सामने आए हैं, जिनमें से अकेले मुंबई शहर में 31 मरीज रिपोर्ट हुए हैं। इसके साथ ही मुंबई में कुल एक्टिव केस की संख्या 325 तक पहुंच चुकी है। सरकार ने एहतियातन जे.जे. हॉस्पिटल में 15 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार किया है ताकि जरूरत पड़ने पर मरीजों को तुरंत इलाज मिल सके।

उत्तर प्रदेश में भी स्थिति चिंताजनक

उत्तर प्रदेश में भी हालात बिगड़ते नजर आ रहे हैं। 26 मई तक जहां 15 एक्टिव केस थे, वहीं अब 10 नए मामले सामने आने से कुल संख्या 25 तक पहुंच चुकी है। गाजियाबाद में अकेले 14 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जिनमें से 13 होम आइसोलेशन में हैं और एक अस्पताल में भर्ती है। हैरानी की बात यह है कि संक्रमितों में एक चार महीने का शिशु भी शामिल है। राज्य सरकार ने अस्पतालों को अलर्ट मोड पर डाल दिया है और नई गाइडलाइन जारी की गई है।

राजस्थान में भी बढ़ रहा संक्रमण

राजस्थान में भी कोरोना का असर दिखने लगा है। हाल ही में राज्य में 7 नए केस रिपोर्ट हुए हैं, जिनमें जोधपुर में एक नवजात शिशु समेत कई लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। यह संकेत है कि वायरस अभी भी पूरी तरह से गया नहीं है और थोड़ी सी लापरवाही भारी पड़ सकती है।

सावधानी ही बचाव है

सरकार ने सभी राज्यों को सतर्क रहने और अस्पतालों में आवश्यक तैयारियां रखने के निर्देश दिए हैं। लोगों से भी अपील की जा रही है कि वे मास्क पहनें, भीड़भाड़ से बचें और हाथों की सफाई का विशेष ध्यान रखें। जिन लोगों में हल्के लक्षण भी हों, उन्हें तुरंत टेस्ट करवाने की सलाह दी जा रही है।

यह भी पढ़ें:

कोरोना के नए वेरिएंट पर आ गया ICMR का बयान, डॉ. राजीव बहल ने कही बड़ी बात

Covid 19 के नए वेरिएंट JN.1 ने बढ़ाई चिंता: थाइलैंड में 33 हजार मामले, ब्रिटेन में सबसे ज्यादा मौतें, जानिए भारत कितना सुरक्षित?

Covid: फिर लौटा कोरोना ! कई देशों में मिले मरीज.... भारत में भी 250 पेशेंट !

Tags :
corona virusCoronavirus updateCoronavirus update death rateCovid 19 latest caseCovid 19 updateCovid-19Delhi Coronavirus updateHaryana Coronavirus updateKerala Coronavirus updateMaharashtraNoida CoronavirusUP Coronavirus updateuttar pradeshकोरोना वायरस अपडेट

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article