• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

किंग मुनीर' कहें अब पाकिस्तान?, जेल से इमरान का बड़ा हमला फौज पर, कहा– फील्ड मार्शल काफी नहीं!

जेल में बंद इमरान खान ने पाक आर्मी चीफ आसिम मुनीर पर कसा तंज, कहा– फील्ड मार्शल नहीं, किंग बना दो
featured-img

Imran Khan Slams Asim Munir: लाहौर की जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने 22 मई को सोशल मीडिया पर एक धारदार संदेश भेजा, जिसमें उन्होंने देश की सत्ताधारी संरचना और सेना की भूमिका पर तीखे सवाल उठाए। खान ने आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर को “फील्ड मार्शल” की उपाधि दिए जाने को जंगल में (Imran Khan Slams Asim Munir)एकाधिकार साबित करने का प्रयास करार देते हुए कहा, “जब जंगल का नियम चले, तो असली शासक राजा होना चाहिए, फील्ड मार्शल नहीं।

इमरान खान ने जनरल मुनीर पर किया कटाक्ष

खान ने एक्स पर पोस्ट किया कि माशाअल्लाह, जनरल असीम मुनीर को फील्ड मार्शल बनाया गया है। अभी देश में जंगल राज है और जंगल में, केवल एक राजा होता है। इमरान खान 2023 से कई मामलों में जेल में बंद हैं। उन्होंने कहा कि उनके साथ सौदे की अफवाहें पूरी तरह से झूठी हैं। कोई सौदा नहीं हुआ है, न ही कोई बातचीत चल रही है। ये निराधार झूठ हैं।

आर्थिक संकट का सामना कर रहा है पाकिस्तान

उन्होंने कहा कि देश बाहरी खतरों, आतंकवाद में उछाल और आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। हमें एकजुट होना चाहिए। मैंने पहले कभी अपने लिए कुछ नहीं मांगा है, न ही अब मांगूंगा।" खान ने शहबाज शरीफ सरकार को भारत के एक और हमले के बारे में भी आगाह किया और कहा कि उन्हें ऐसी किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहना चाहिए।

पाकिस्‍तान की सेना का सबसे बड़ा पद

पाकिस्तान में फील्ड मार्शल सेना का सबसे बड़ा पद है। पाकिस्तानी सेना का यह पांच स्टार रैंक है। पाक सरकार सेना प्रमुख यानी चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ को विशिष्ट योगदान के लिए यह रैंक देती है। इससे पहले अयूब खान को यह रैंक दी गई थी। यह रैंक थल सेना के जनरल, वायु सेना के एयर चीफ मार्शल और नौसेना के एडमिरल से ऊपर होती है। पाकिस्तान सेना में यह मानद रैंक होती है। इसमें कोई अतिरिक्त जिम्मेदारी या फिर सैलरी में बढ़ोतरी नहीं होती है।

खुद के लिए तैयार करवाया तोहफा!

ऑपरेशन सिंदूर में भारत के हाथों मुंह की खाने के बाद पाकिस्तान हमेशा की तरह अपनी जीत का ढोल पीट रहा है। दुनिया को यह दिखाने के लिए कि वह ऑपरेशन सिंदूर में भारत पर भारी पड़ा है, मुनीर को यह प्रमोशन दिया गया है। शहबाज शरीफ सरकार ने कैबिनेट बैठक कर मुनीर के प्रमोशन पर मुहर लगाई। शरीफ सरकार जिस तरह के सेना के हाथों की कठपुतली बनी हुई है, उससे यह भी मुमकिन है कि खुद पाक जनरल ने ही अपने लिए यह तोहफा तैयार करवाया हो।

यह भी पढ़ें:

इंडिगो पायलट की आवाज पहुंची पाकिस्तान तक, लेकिन इजाज़त नहीं मिली…फिर जो हुआ, वो हैरान कर देगा!

Waqf Act: वक्फ संशोधन एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई… आज क्या हुआ?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज